ेहरादून।देवभूमि खबर। लोकसभा की नैनीताल सीट पर जीत का सेहरा किसके सिर सजेगा। इसे लेकर 23 मई को मतगणना के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी। यहां से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अभी से अपनी जीत के प्रति आश्वत नजर आने लगे हैं हरीश रावत ने कहा कि-प्रभुता पाई जाहि मद नाहीं, मगर भाजपा को कुछ ज्यादा ही घमंड हो गया है। जीत अच्छी बात है और जीतने का प्रयास करना भी अच्छी बात है, मगर एक बात याद रखिये कि हर जीत की बुनियाद हार से बनती है। उनके और मौजूदा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मध्य सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग की तपिश अभी शांत भी नहीं हो पाई थी कि, अब रावत ने दार्शनिक अंदाज में भाजपा को नसीहत दी है तो जीवन में जीत-हार के महत्व को भी रेखांकित किया है। पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने फेसबुक वॉल पर लिखा कि-भाजपा भी यहा तक पहुंचने से पहले कई बार हारी है, बुरी तरीके से हारी है। 1984 में उसके केवल एक लोकसभा सदस्य थे। लोकतंत्र की स्वामिनी जनता कब किसको क्या उपहार दे दे, ये उस पर निर्भर करता है।
हरीश रावत अपनी जीत के प्रति आश्वस्त
द