हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी अपने-अपने स्तर से व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें:मयूर दीक्षित

Spread the love

रुद्रप्रयाग।आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 13 से 15 अगस्त, 2022 तक हर घर तिरंगा फहराया जाएगा जिसकी तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी अपने-अपने स्तर से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें ताकि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।

        जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आजादी अमृत महोत्सव के तहत मा. प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसके लिए जनपद के 50 हजार से अधिक घरों में तिरंगा फहराया जाएगा। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों, नगर पालिका व नगर पंचायतों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों, वार्ड मेंबरों एवं जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता के लिए 40 हजार झंडे तैयार किए गए हैं तथा इसके वितरण के लिए कार्मिकों की तैनाती कर दी गई है। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों, नगर पालिका व नगर पंचायतों के अधिकारियों को झंडे उपलब्ध करा दिए जाएंगे जिनका वितरण 8 अगस्त, 2022 को आयोजित होने वाली बैठक में कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 10 हजार झंडों की व्यवस्था जन प्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं एवं स्वयं लोगों के द्वारा की जा रही है। उन्होंने सभी को इस कार्यक्रम में अपना पूर्ण सहयोग देते हुए इसके लिए सभी लोगों को जागरुक करने तथा सभी घरों में राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को निर्देश दिए हैं कि सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं आंगनबाड़ी कार्यत्रियों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए जागरुकता रैली के साथ-साथ स्कूलों में आजादी के महत्व के संबंध में निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित कराने के निर्देश दिए।

      उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत श्री केदारनाथ धाम में आने वाले तीर्थ यात्रियों को भी फ्लैग उपलब्ध कराया जाएगा इसके लिए उन्होंने केदारनाथ धाम में 09 अगस्त को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें यात्रियों को छोटे झंडे उपलब्ध कराए जाएंगे तथा मानव श्रृंखला बनाकर इसमें केदारनाथ धाम में आने वाले तीर्थ यात्रियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, तीर्थ पुरोहितों, श्रमिकों को कार्यक्रम में सम्मिलित किया जाएगा ताकि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक डीआरडीए को निर्देश दिए कि सभी खंड विकास अधिकारियों व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत को झंडे समय से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

           बैठक में पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, परियोजना निदेशक रमेश चंद्र, मुख्य शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह चैधरी, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल, जखोली परमानंद राम, ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी.के. शुक्ला, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आशीष रावत, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, बाल विकास अधिकारी शैली प्रजापति, अधिशासी अभियंता जल संस्थान संजय सिंह, डीडीएमए प्रवीण कर्णवाल, एनएच निर्भय सिंह, लोनिवि जे.एस. रावत, मनोज भट्ट, पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

योग, आयुर्वेद, यौगिक एवं बौद्धिक ज्ञान, जड़ी-बूटी, चिकित्सा हमारी विश्वगुरू की भावना की अनुभूति को बढ़ाने वाले हैं:राज्यपाल

Spread the love हरिद्वार।राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में आयोजित जड़ी-बूटी दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने संयुक्त रूप से आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंर्तगत जड़ी-बूटी एवं आयुर्वेद चिकित्सा पद्धती पर आधारित 75 […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279