टिहरी। जनपद के थाना हिंडोलाखाल पुलिस ने चोरी का अंजाम देने वाले अभियुक्त को चोरी किए गए शत-प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार किया।
कल 14अक्टूबर को श्री अर्जुन सिंह निवासी ग्राम जुराना थाना हिंडोलाखाल द्वारा थाना हिंडोला खाल पर सूचना दी गई कि मां चंद्रबदनी मंदिर की पार्किंग के पास दुकान है जिसमें रात को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दरवाजा तोड़कर चोरी को अंजाम दिया गया है ।इसी प्रकार उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हीं के बगल में स्थित श्री खेम सिंह की दुकान का ताला तोड़कर भी चोरी को अंजाम दिया गया है।
उक्त सूचना पर थाना हिंडोला खाल पर मुकदमा अपराध संख्या 17/ 22 धारा 457/ 380/ 427 आईपीसी पंजीकृत किया गया ।थानाध्यक्ष हिंडोला खाल श्री बलदेव सिंह के नेतृत्व में उक्त चोरी को अंजाम देने वाले अभियुक्त विकास लाल पुत्र श्री मोहनलाल निवासी ग्राम कोला कांडी पट्टी चंद्रबदनी थाना हिंडोला खाल जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 23 वर्ष को चोरी किए गए शत-प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्त से प्रारंभिक पूछताछ में जनपद करनाल हरियाणा में भी चोरी को अंजाम देने की बात बताई गई है जिसकी पुष्टि हुई है कि विकास थाना बुटाना जनपद करनाल हरियाणा से भी चोरी के मामले में वांछित है।