गंगोत्री में दो जेब कतरे गिरफ्तार

Spread the love

उत्तरकाशी। पुलिस ने गंगोत्री में 02 जेब कतरे गिरफ्तार किए।जिनके कब्जे से चोरी के तीस हजार रूपए एवं एक मोबाइल फोन बरामद किया।।

  मध्यप्रदेश निवासी एक श्रद्धालु द्वारा गंगोत्री पुलिस चौकी पर 17 मई को गंगोत्री स्नान घाट से अपने 30,000 रु0 की नकदी व एक मोबाईल फोन चोरी होने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी।तहरीर पर पुलिस द्वारा अज्ञात के विरुद्ध भादवि की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गयी, एस0ओ0जी व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुये मात्र 8-9 घण्टे के अन्दर चोरी के उक्त मामले का खुलासा करते हुये सुधाकर व रवि नामक 02 जेबकतरों/चोरों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से चोरी के 30,000 रु0 व 1 मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

एस0पी0 उत्तरकाशी श्री अर्पण यदुवंशी द्वारा बताया  कि कल गंगोत्री मे हरदोई उत्तर-प्रदेश के दो जेबकतरे पकड़े गये हैं, जिनके बारे में जानकारी जुटाने पर मालूम हुआ कि यह लोग गिरोह बनाकर धामों, पर्यटक स्थलों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर चोरी-चकारी करते हैं, पहले भी इन लोगों ने हरियाणा आदि जगहों पर चोरियां की हैं। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है, अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं। चोरों के गिरोह की कुण्डली भी खंगाली जा रही है। हमारे धार्मिक स्थलों पर तीर्थयात्रियों के साथ इस प्रकार के वारदातें करने वालों पर पुलिस की पैनी बनाई हुयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चमोली में बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर मोबाइल खाद्य परीक्षण विश्लेषण शाला हुई तैनात

Spread the love चमोली।चारधाम यात्रा को देखते चमोली जनपद में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर प्रशासन की ओर से नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच के लिये बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर मोबाइल खाद्य परीक्षण विश्लेषण शाला की तैनाती की गई है। […]