चमोली। थाना थराली पुलिस द्वारा SDRF टीम की सहायता से देवाल चौकी के अंतर्गत नन्दकेशरी नामक स्थान पर 03 दिन से नदी के किनारे पर फसी 02 गायों को नदी पार कराकर सकुशल रेस्क्यू किया गया। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि ये दोनों गाय विगत 03 दिनों से यहाँ फसी थी एवं सामने चट्टान होने के कारण ऊपर नहीं आ पायी, SDRF एवं पुलिस टीम द्वारा सकुशल दोनों गायों को रस्से की सहायता से नदी पार कराया गया एवं उनके खाने हेतु चारे की व्यवस्था की गयी।स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस एवं SDRF टीम के उक्त कार्य की प्रसंशा की गयी।