उधमसिंह नगर।काशीपुर में एक महिला ने एसएसपी के जनता दरबार में शिकायत दर्ज कराई कि मेट्रीमोनियल साइट पर चारू चंद्र जोशी नामक व्यक्ति ने शादी और सरकारी नौकरी का झांसा देकर उसे और उसकी सहेली से 8.57 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी ने ऑनलाइन संपर्क कर महिलाओं का भरोसा जीतकर ठगी की।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी डेटिंग ऐप और मेट्रीमोनियल साइट्स के जरिए कई महिलाओं से संपर्क करता था और उनके साथ शादी और नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करता था। मोबाइल जांच में पता चला कि आरोपी ने अब तक 20 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की है।
एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने आरोपी को हल्द्वानी से गिरफ्तार किया। आरोपी पर नैनीताल, देहरादून और उधमसिंह नगर में 420 और 376 जैसी धाराओं के तहत कई मामले दर्ज हैं। उसका नाम शातिर ठगों की सूची में शामिल है।
पुलिस ने महिलाओं से अपील की है कि वे ऑनलाइन संपर्क करते समय सतर्कता बरतें और ऐसे झांसे से बचें। मामले की जांच जारी है।