देहरादून।कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को रिंग रोड स्थित किसान भवन में आयोजित अधीनस्थ कृषि सेवा संघ उत्तराखण्ड के सप्तम द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। दो दिवसीय इस अधिवेशन का शुभारंभ कृषि मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
कृषि मंत्री जोशी ने कहा कि अधीनस्थ कृषि सेवा संघ द्वारा प्रस्तुत 06 सूत्रीय मांग पत्र पर उचित कार्रवाई की जाएगी और समस्याओं का समाधान गंभीरता से किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकारी और कर्मचारी किसी भी विभाग की रीढ़ होते हैं। जब जनहित में कार्य किए जाते हैं, तो इससे सरकार का जनता में विश्वास बढ़ता है।
उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी सरकार और आम जनमानस के बीच सेतु का कार्य करते हैं और राज्य सरकार के अधिकारी-कर्मचारी निष्ठा और शिद्दत से कार्य कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने सभी को नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं दी और पूरी मेहनत से कार्य करने की उम्मीद जताई।
इस अवसर पर कृषि उप निदेशक अजय वर्मा, एमडी जैविक बोर्ड विनय कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी देवेंद्र सिंह राणा, अधीनस्थ कृषि सेवा संघ अध्यक्ष डी.एस. अग्रवाल, महामंत्री के.एस. मनोला सहित प्रदेश के जनपदीय अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।