हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पीड़ित से ₹30 लाख की ठगी की थी।
पीड़ित सुशील कुमार, निवासी ग्राम अलीपुर, थाना बहादराबाद, हरिद्वार ने 8 जनवरी 2025 को शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के अनुसार, वर्ष 2023 में राहुल वर्मा नामक व्यक्ति ने रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे ₹30 लाख ठगे। इस मामले में बहादराबाद थाने में मुकदमा अपराध संख्या-14/25, धारा 420, 504, 506 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की विवेचना उप निरीक्षक विजय प्रकाश को सौंपी गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरिद्वार ने आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। बहादराबाद पुलिस ने गहन छानबीन के बाद आरोपी राहुल वर्मा को विनय एन्क्लेव कॉलोनी, रानीपुर से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी का विवरण
नाम: राहुल वर्मा
पिता का नाम: राम जवारी वर्मा
पता: मूल निवासी वार्ड नंबर 8, थाना इंद्री, जिला करनाल, हरियाणा। वर्तमान में पीएसी पेट्रोल पंप के सामने विनय एन्क्लेव कॉलोनी, रानीपुर, हरिद्वार में किराए पर रह रहा था।
शैक्षिक योग्यता: 10वीं पास
आयु: 33 वर्ष
आरोपी ने पूर्व में भी कई लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार बनाया है।
थाना बहादराबाद पुलिस ने उप निरीक्षक विजय प्रकाश के नेतृत्व में गहन जांच और सुराग जुटाने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पहले भी ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
हरिद्वार पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के नौकरी, निवेश, या अन्य प्रलोभनों से सतर्क रहें। यदि किसी प्रकार की ठगी की घटना का सामना करना पड़े, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
देहरादून।दून पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी…
देहरादून।जनपद देहरादून के विकासनगर क्षेत्र के प्रबुद्ध शिक्षकों ने सहृदयता और सामूहिक प्रयास का परिचय…
देहरादून।दून विश्वविद्यालय और आईआईटी रुड़की द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित 12 दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम…
चमोली।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जिले के सेवाई में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का स्थलीय…
देहरादून। दसवीं मां धारी देवी एवं भगवान श्री नागराजा देव डोली शोभायात्रा का शुभारंभ धार्मिक…
#आसन कंजर्वेशन रिजर्व में खनन के काले कारोबार का है मामला।#सुप्रीम कोर्ट/ हाई कोर्ट के…