देहरादून।तड़के सुबह पटेलनगर क्षेत्र में हरभजवाला टी-स्टेट के पास जंगल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, चेकिंग प्वाइंट पर एक ऑटो में सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन बदमाश रुकने के बजाय भाग निकले। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उन्हें घेर लिया।
मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश घायल हो गए, जिनमें से एक के पैर में और दूसरे के हाथ में गोली लगी। घायल बदमाशों को तत्काल उपचार के लिए इंद्रेश हॉस्पिटल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कोरोनेशन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार, घायल बदमाश सहारनपुर के शातिर गौतस्कर हैं। ये बदमाश बीते दो दिनों में थाना बसंत बिहार और पटेलनगर क्षेत्र में गोकशी की घटनाओं को अंजाम दे चुके थे। आज सुबह भी ये जंगल में गोकशी की एक और घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस की मुस्तैदी से इन्हें चेकिंग प्वाइंट पर घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस की इस कार्रवाई से गोकशी की एक और घटना टाल दी गई और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में सफलता हासिल हुई।