यूसीसी लागू उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता का प्रभाव और नियमावली

Spread the love
FacebookFacebookTwitterTwitterWhatsappWhatsappInstagramInstagramGmailGmail

देहरादून उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) आज, 27 जनवरी 2025 से लागू हो गई है। यह ऐतिहासिक कदम राज्य में सामाजिक समानता और नागरिक अधिकारों को नई मजबूती प्रदान करेगा। यूसीसी नियमावली के तहत विवाह, लिव-इन रिलेशनशिप, वसीयत और उत्तराधिकार जैसे विषयों को एक सुसंगत और पारदर्शी प्रक्रिया में बांधा गया है।

दायरा – अनुसूचित जनजातियों को छोड़कर, सम्पूर्ण उत्तराखंड राज्य, साथ ही राज्य से बाहर रहने वाले उत्तराखंड के निवासियों पर लागू।

प्राधिकार – यूसीसी लागू करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में एसडीएम रजिस्ट्रार और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सब रजिस्ट्रार होंगे। जबकि नगर पंचायत – नगर पालिकाओं में संबंधित एसडीएम रजिस्ट्रार और कार्यकारी अधिकारी सब रजिस्ट्रार होंगे।
इसी तरह नगर निगम क्षेत्र में नगर आयुक्त रजिस्ट्रार और कर निरीक्षक सब रजिस्ट्रार होंगे। छावनी क्षेत्र में संबंधित CEO रजिस्ट्रार और रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर या सीईओ द्वारा अधिकृत अधिकारी सब रजिस्ट्रार होंगे। इन सबके उपर रजिस्ट्रार जनरल होंगे, जो सचिव स्तर के अधिकारी एवं इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन होंगे।

रजिस्ट्रार जनरल के कर्तव्य
– यदि रजिस्ट्रार तय समय में कार्रवाई नहीं कर पाते हैं तो मामला ऑटो फारवर्ड से रजिस्ट्रार जनरल के पास जाएगा। इसी तरह रजिस्ट्रार या सब रजिस्ट्रार के आदेश के खिलाफ रजिस्ट्रार जनरल के पास अपील की जा सकेगी, जो 60 दिन के भीतर अपील का निपटारा कर आदेश जारी करेंगे।

रजिस्ट्रार के कर्तव्य
सब रजिस्ट्रार के आदेश के खिलाफ अपील पर 60 दिन में फैसला करना। लिव इन नियमों का उल्लंघन या विवाह कानूनों का उल्लंघन करने वालों की सूचना पुलिस को देंगे।

सब रजिस्ट्रार के कर्तव्य
सामान्य तौर पर 15 दिन और तत्काल में तीन दिन के भीतर सभी दस्तावेजों और सूचना की जांच, आवेदक से स्पष्टीकरण मांगते हुए निर्णय लेना
समय पर आवेदन न देने या नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाने के साथ ही पुलिस को सूचना देना, साथ ही विवाह जानकारी सत्यापित नहीं होने पर इसकी सूचना माता- पिता या अभिभावकों को देना।

विवाह पंजीकरण
26 मार्च 2010, से संहिता लागू होने की तिथि बीच हुए विवाह का पंजीकरण अगले छह महीने में करवाना होगा

संहिता लागू होने के बाद होने वाले विवाह का पंजीकरण विवाह तिथि से 60 दिन के भीतर कराना होगा

आवेदकों के अधिकार
यदि सब रजिस्ट्रार- रजिस्ट्रार समय पर कार्रवाई नहीं करता है तो ऑनलाइन शिकायत दर्ज की जा सकती है।

सब रजिस्ट्रार के अस्वीकृति आदेश के खिलाफ 30 दिन के भीतर रजिस्ट्रार के पास अपील की जा सकती है।

रजिस्ट्रार के अस्वीकृति आदेश के खिलाफ 30 दिन के भीतर रजिस्ट्रार जनरल के पास अपील की जा सकती है।

अपीलें ऑनलाइन पोर्टल या ऐप के माध्यम से दायर हो सकेंगी।

(लिव इन)
संहिता लागू होने से पहले से स्थापित लिव इन रिलेशनशिप का, संहिता लागू होने की तिथि से एक महीने के भीतर पंजीकरण कराना होगा। जबकि संहिता लागू होने के बाद स्थापित लिव इन रिलेशनशिप का पंजीकरण, लिवइन रिलेशनशिप में प्रवेश की तिथि से एक महीने के भीतर पंजीकरण कराना होगा।

लिव इन समाप्ति – एक या दोनों साथी आनलाइन या ऑफलाइन तरीके से लिव इन समाप्त करने कर सकते हैं। यदि एक ही साथी आवेदन करता है तो रजिस्ट्रार दूसरे की पुष्टि के आधार पर ही इसे स्वीकार करेगा।

यदि लिव इन से महिला गर्भवती हो जाती है तो रजिस्ट्रार को अनिवार्य तौर पर सूचना देनी होगी। बच्चे के जन्म के 30 दिन के भीतर इसे अपडेट करना होगा।

विवाह विच्छेद –
तलाक या विवाह शून्यता के लिए आवेदन करते समय, विवाह पंजीकरण, तलाक या विवाह शून्यता की डिक्री का विवरण अदालत केस नंबर, अंतिम आदेश की तिथि, बच्चों का विवरण कोर्ट के अंतिम आदेश की कॉपी।
वसीयत आधारित उत्तराधिकार
वसीयत तीन तरह से हो सकेगी। पोर्टल पर फार्म भरके, हस्तलिखित या टाइप्ड वसीयड अपलोड करके या तीन मिनट की विडियो में वसीयत बोलकर अपलोड करने के जरिए।
यूसीसी के क्रियान्वयन की कार्ययोजना

  • ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल (ucc.uk.gov.in) विकसित
  • कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) Training Partner के रूप में नामित
  • क्रियान्वयन व प्रशिक्षण के लिए ज़िलों में नोडल अधिकारी नामित
  • सहायता और तकनीकी परामर्श के लिए हेल्पडेस्क (1800-180-2525) स्थापित
  • विधिक प्रश्नों के समाधान के लिए जिला स्तरीय अधिकारी नियुक्त
  • नागरिक जागरूकता और अधिकारियों की सुविधा के लिए Short Video एवं Booklets
FacebookFacebookTwitterTwitterRedditRedditLinkedinLinkedinPinterestPinterestMeWeMeWeMixMixWhatsappWhatsapp
देवभूमि खबर

Recent Posts

स्पेशल बच्चों का हौसला बढ़ाने पहुंचे डीजीपी दीपम सेठ, किया सम्मानित

सीमाएँ केवल मन में होती हैं, सच्ची लगन से हर बाधा पार की जा सकती…

2 hours ago

स्पेशल बच्चों का हौसला बढ़ाने पहुंचे डीजीपी दीपम सेठ, किया सम्मानित

सीमाएँ केवल मन में होती हैं, सच्ची लगन से हर बाधा पार की जा सकती…

2 hours ago

भू कानून: कितना सख्त, कितना नरम? : गरिमा मेहरा दसौनी

देहरादून।उत्तराखंड कैबिनेट ने आज बहुप्रतीक्षित भू कानून को हरी झंडी दे दी, जिस पर कांग्रेस…

5 hours ago

कांग्रेस विधायक पर लगाए आरोप साबित करें या माफी मांगे प्रेमचंद अग्रवाल : गरिमा मेहरा दसौनी

देहरादून।विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट पर संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल…

5 hours ago

भू कानून पर कांग्रेस का वार: त्रिवेंद्र सरकार के फैसलों पर श्वेत पत्र जारी करे सरकार :धीरेंद्र प्रताप

देहरादून।उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने धामी कैबिनेट द्वारा पारित भू…

5 hours ago

धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पौड़ी पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर भेजा जेल

पौड़ी। पुलिस ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को त्वरित कार्रवाई करते…

5 hours ago

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279