उत्तराखंड

गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब परिसर में 14 वां निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर किया गया आयोजित

Spread the love

ऋषिकेश ।17 जनवरी को आ रहे श्री गुरू गोविन्द सिंह जी महाराज़ के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में लक्ष्मण झूला मार्ग, ऋषिकेश स्थित, गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब परिसर में रविवार 07 जनवरी को 14वां निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ऋषिकेश एम्स की निदेशक डॉ. मीनू सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई।

उन्होंने शिविर में चिकित्सीय सेवा प्रदान करने आए चिकित्सकों से मिलकर प्रोत्साहित किया व शिविर से जुड़े सभी व्यक्तियों की सेवाभावना की सराहना की साथ ही शिविर में आए जरूरतमंदों व अन्य सभी व्यक्त्तियों को स्वास्थ्य के प्रति सर्वत रहने की भी अपील की।

इस अवसर पर उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ० गीता खन्ना भी उपस्थित हुई। डॉ० खन्ना शुरू से ही लगातार शिविर के लिए सेवा देती आ रही हैं। गुरुद्वारा ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा ने एम्स निदेशक एवं डा. गीता खन्ना का विशेष अभिवादन व स्वागत किया। बिन्द्रा ने बताया कि शिविर में हृदय रोग, छाती रोग, आँख, ई०एन०टी०, मस्तिष्क, पेट, हड्डी, त्वचा, दंत, स्त्री रोग, बाल रोग, नाड़ी रोग आदि से संबंधित रोगों के 60 से भी अधिक विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपना योगदान किया।

चिकित्सकों के परामर्श अनसार मरीजों ने दवाईयां भी निःशुल्क प्राप्त की जो कि ट्रस्ट द्वारा प्रदान की गई। आवश्यकतानुसार मरीजों के टेस्ट जैसे कि ई.सी.जी., एक्स-रे, अल्ट्रासाउण्ड एवं सी.टी. स्वन भी कराए गए. इसके अलावा बेस्ट स्क्रीनिंग, सर्वाइकल कैंसर व काल्पोस्कोपी आदि टेस्ट भी निःशुल्क करवाये गये। इससे पूर्व 2347 से अधिक जरूरतमंदों के पंजीकरण गुरुद्वारा ट्रस्ट द्वारा किए गए। रक्तदान के इच्छुक व्यक्तियों ने भी रक्तदान करके पुण्य प्राप्त किया। रक्तदान शिविर में लगभग 57 यूनिट रक्तदान हुआ।

गुरुद्वारा ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में डॉ. के. जे.एस. समवाल, डॉ. कुलदीप दत्ता, डॉ. राज प्रताप सिंह, डॉ. गोपालजी शर्मा, डॉ. एन. बी. श्रीवास्तव, डॉ. पुनीत त्यागी, डॉ. तरणजीत सिंह, डॉ. अजीत गैरोला, डॉ. दीपेन्द्र, डॉ. आजम, डॉ. नईम, डॉ. एस.एस. खाम्बे, डॉ. सिद्धार्थ खन्ना, डॉ. सुनिता दास, डॉ. वंशज राय, डॉ. हिमांशु अरोड़ा. डॉ. नरेन्द्र सिंह जगपांगी, डॉ. विकास अवस्थी, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. अश्वनी कंडारी, डॉ. विमल दीक्षित, डॉ. मुकेश दांडा, डॉ. सचिन रस्तोगी, डॉ. गिग्गल रस्तोगी, डॉ. एकता कौर, डॉ. पारूल गर्ग, डॉ. प्रवीन जिंदल, डॉ. हरीश कोहली डॉ. विनीत त्यागी, डॉ. आकाश, डॉ. सुमिता प्रभाकर, डॉ. पूजा, डॉ. प्रियंका गोयल, डॉ. ऐश्वर्या विनोद, डॉ. शशेन्द्र सक्सेना, डॉ. ए.पी.एस. औलख, डॉ. ब्रिजेश तिवारी, डॉ. कंवलदीप सिंह, डॉ. अपूर्व जैन, डॉ. अविनाश जुत्शी, डॉ. कुस ऐटॉन, डॉ. श्वेता मित्तल, डॉ. धृति धवन, डॉ. श्रीदेवी, डॉ. विनय जुत्शी, डॉ. अमनदीप सिंह, डॉ. निशा सिंपला, डॉ हररीशुप्रीत कौर, डॉ. ज्योति देव, डॉ. दिव्यांशु कुमार, डॉ. मुकेश पांडे आदि ने अपनी चिकित्सीय सेवाएं दी। इनके अलावा निर्मल आश्रम आई० इंस्टिट्यूट, गंगा प्रेम हॉस्पिटल, ज्योति स्कूल एवं श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के एन.सी. सी. कैडेट्स ने भी शिविर में अपना योगदान किया।

इस मौके पर नगर के गणमान्य व्यक्तियों में महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य, वरूण शर्मा, राजकुमार अग्रवाल, जयेन्द्र रमोला, राजपाल खरोला, विनोद शर्मा, एस.एस.वेदी, मदनमोहन शर्मा, पूटा सिंह, मंगा सिंह, उषा रावत, बचन पोखरियाल, महत बलबीर सिंह, विक्की सेठी, वीरेन्द्र शर्मा, अमित लाला कालरा, मेजर गोबिंद सिंह रावत, शैलेन्द्र विष्ट, अशोक जी. नवीन नागलिआ एवं गुरुद्वारा ट्रस्ट के समस्त कर्मचारीगण भी मौजूद रहे जिन्होंने इस 14वें स्वास्थ्य शिविर की सफलतापूर्वक सम्पन्नता के लिए भरपूर सहयोग किया।

गुरुपर्व के लिए समस्त क्षेत्रवासियों से विन्द्रा जी ने आग्रह किया कि श्री गुरू गोबिंद सिंह महाराज के जन्मोत्सव पर 17 अनवरी बुधवार को गुरुद्वारा परिसर में शामिल होकर गुरू महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करके लंगर प्रसाद ग्रहण करें।

देवभूमि खबर

Recent Posts

जिलाधिकारी पौड़ी ने किया तहसील चौबट्टाखाल का निरीक्षण, राजस्व पुलिस वादों में लापरवाही पर अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

पौड़ी ।जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने शनिवार को तहसील चौबट्टाखाल का निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने…

3 hours ago

चमोली में मैठाणा को मॉडल विलेज के रूप में विकसित करने की कवायद शुरू

चमोली। जिले के दशोली ब्लॉक स्थित मैठाणा गांव को मॉडल विलेज के रूप में विकसित…

3 hours ago

हरिद्वार पुलिस मुख्यालय में सैनिक सम्मेलन और अपराध गोष्ठी: 32 जवानों को “मैन ऑफ द मंथ” सम्मान

हरिद्वार ।पुलिस मुख्यालय में आज सैनिक सम्मेलन और माह सितंबर की अपराध गोष्ठी का आयोजन…

3 hours ago

दून पुलिस की कुशल रणनीति से बसंत विहार डकैती का शत प्रतिशत माल बरामद, सभी 6 अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून। दून पुलिस ने बसंत विहार क्षेत्र में हुई डकैती के मामले में अहम सफलता…

3 hours ago

ऊधमसिंहनगर पुलिस की बड़ी सफलता: 3.3 किलो चरस के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार

उधमसिंहनगर। जिले में अवैध नशे और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए…

5 hours ago

देहरादून में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: नकली नोटों के सौदागर को किया गिरफ्तार, रेस्टोरेंट की आड़ में चला रहा था फर्जीवाड़ा

देहरादून। त्योहारों के सीजन को देखते हुए उत्तराखंड एसटीएफ ने सतर्कता बढ़ाते हुए नकली नोटों…

6 hours ago

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279