देहरादून में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के तत्वावधान में आज आयोजित रोजगार मेले में 37 कंपनियों ने 650 रिक्तियों के लिए लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से 1025 अभ्यर्थियों का पंजीकरण किया। इस मेले में 168 प्रतिभागियों का चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया, जबकि 340 प्रतिभागियों को शॉर्टलिस्ट किया गया। इन शॉर्टलिस्ट प्रतिभागियों का अंतिम चयन एक सप्ताह के भीतर किया जाएगा।
मुख्य अतिथि, विधायक खजान दास ने नियोजकों से राज्य के युवाओं को अधिक रोजगार देने का अनुरोध किया और सरकार की प्राथमिकता पर जोर दिया कि रोजगार मेलों के माध्यम से युवाओं को रोजगार के सही अवसर प्रदान किए जाएं।
सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने रोजगार के अवसरों की जानकारी दी और बताया कि विभाग विभिन्न माध्यमों से रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रहा है, जिसमें विदेश रोजगार प्रकोष्ठ और रोजगार प्रयाग पोर्टल भी शामिल हैं।
कार्यक्रम में निदेशक सेवायोजन के प्रतिनिधि के रूप में सहायक निदेशक ममता नेगी द्वारा प्रतिभाग किया गया। नियोजकों के अतिरिक्त कार्यालय की ओर से सहायक सेवायोजन अधिकारी मुकेश प्रसाद रयाल तथा विक्रम, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, धीर सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, अब्दुल कादिर, प्रशासनिक अधिकारी, अजय खण्डूडी एवम् नीलकण्ठ जोशी, प्रधान सहायक, इन्द्र सिंह चौहान, वरिष्ठ सहायक सन्तन सिंह रावत तथा प्रमेश कुमार, सहित समस्त कर्मचारियों द्वारा अपना सहयोग प्रदान किया ।
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने प्रदेश की खेल एवं युवा…
देहरादून। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर…
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल के ओखल में हुई बस दुर्घटना पर शोक…
चमोली। पुलिस के व्यापक जागरूकता अभियान के तहत 25 दिसंबर 2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली…
देहरादून ।स्काई गार्डन वेडिंग पॉइंट, नथनपुर मसूरी रिंग रोड में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की…
देहरादून।38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। राष्ट्रीय खेलों की मशाल…