देहरादून। देवभूमि खबर।आगामी लोकसभा चुनाव में अभी कुछ ही महीने बाकी हैं, जिसको लेकर पार्टियों ने कमर कस ली है। आचार संहिता लगने से पहले भाजपा चुनाव की तैयारियों को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी कड़ी में केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को देहरादून पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने पूर्व सैनिकों और शहीदों के परिवारों से मुलाकात की और उनको संबोधित किया। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को देहरादून के गढ़ी कैंट में सम्मान समारोह कार्यक्रम में शिरकत की। इस कार्यक्रम में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, कैंट बोर्ड के अध्यक्ष ब्रिगेडियर सुभाष पंवार, उपाध्यक्ष सुनील कुमार मौजूद रहे।
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण देहरादून के क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में प्रस्तावित 15 करोड़ 60 लाख रुपये के लागत की पेयजल परियोजना का शिलान्यास किया। बीते लंबे समय से क्लेमेंट टाउन क्षेत्र के लोगों को हैंडपंप की मदद से पानी की आपूर्ति मिल रही है, जिसके कारण इस क्षेत्र में आए दिन पानी की किल्लत बनी रहती है।