आईजी गढ़वाल रेंज ने की जनपद हरिद्वार की अपराध समीक्षा ,दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Spread the love

हरिद्वार। आईजी गढ़वाल रेंज ने जनपद हरिद्वार के अपराध की समीक्षा की। साल के पहले दिन गुंडा और गैंगस्टर एक्ट में की गई कार्यवाही को सराहालूट, वाहन चोरी और नकबजनी के लम्बित मामलों में जल्द रिकवरी करने के निर्देश दिए।

आईजी गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल ने आज अपने हरिद्वार दौरे के दौरान एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल समेत जनपद पुलिस अधिकारीगण की मौजूदगी में मेला कंट्रोल भवन (सीसीआर) में अपराध समीक्षा की।

गोष्ठी के दौरान श्री नगन्याल ने सर्वप्रथम 01 जनवरी को गैंगस्टर एक्ट एवं गुंडा अधिनियम के तहत हरिद्वार पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्राइम कंट्रोल के लिए आप सभी को और अधिक मेहनत करने की जरूरत है। गंभीर अपराधों जैसे हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म आदि में शत प्रतिशत खुलासा होना है उसके लिए हमको वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाते हुए मैक्सिमम रिकवरी करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी करनी है।

शिकायती प्रार्थनापत्रों के शीघ्र निस्तारण के लिए किए जा रहे प्रयासों पर संतोष जाहिर किया साथ ही चोरी/नकबजनी के मामलों में रिकवरी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

आयोजित गोष्ठी में गंभीर मामलों जैसे हत्या, लूट, डकैती के शीघ्र खुलासे के संबंध में कड़े दिशा निर्देश देते हुए लंबित प्रकरणों एवं वारंटी/वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के पेंच कसने की बात कही।

उन्होने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हत्या के जो प्रकरण लम्बित हैं उनका जल्द खुलासा किया जाए। कोतवाली क्षेत्रांतर्गत हुए मामले की समीक्षा के दौरान “बच्चे की हत्या होना एक गंभीर मामला है। वैज्ञानिक तरीके की सोच रखकर जमीनी स्तर पर देखा जाए कि प्रकरण पेंडिंग क्यों है। वाहन चोरी पर गंभीरता व्यक्ति करते हुए कहा सभी थाना प्रभारी ऐसे स्थानों को चिन्हित करें जहां पर वाहन चोरी की घटनाएं ज्यादा होती हैं। रिकवरी और सक्रिय गैंगों के खुलासे पर फोकस करें। चुनाव नजदीक है इसलिए किसी भी झगड़े को मामूली झगड़ा ना समझा जाए। विवाद या झगड़े के मामलों में 107/116 के तहत कार्यवाही करते हुए जल्दी से जल्दी बाऊन डाउन करा लें। चुनाव नजदीक है न्यायालय से जारी वारंटों को गंभीरता से लेते हुए सभी की नियमानुसार गिरफ्तारी करें। आप लोगों ने आदतन अपराधियों के खिलाफ अच्छी कार्रवाई करी है अब जरूरी है कि उनकी समय से गिरफ्तारी हो जाए और जिनको जिला बदर किया जाना है उनको नियमानुसार जिला बदर किया जाए ताकि आगामी चुनाव में किसी प्रकार का कोई व्यवधान न कर सके। लूट और चोरी के मामलों के खुलासे के साथ-साथ अधिक से अधिक रिकवरी करनी है ऐसे मामलों में कोई अधिकारी लापरवाही ना करें।

गोष्ठी के दौरान एसपी क्राइम/ ट्रैफिक अजय कुंभार गणपति, आईपीएस जितेंद्र मेहरा, एसपी सिटी स्वतन्त्र कुमार सिंह, एसपी रूरल स्वप्न किशोर सिंह, एएसपी संचार विपिन कुमार, एएसपी/ सीओ लक्सर मनोज कुमार, सीओ आप्स शांतनु पाराशर, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ मंगलौर बहादुर सिंह चौहान, सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, सीओ सदर स्वप्निल मुयाल, सीओ ट्रैफिक राकेश रावत, जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एसएसपी टिहरी ने की अपराध समीक्षा, थाना प्रभारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Spread the love टिहरी। एसएसपी टिहरी ने मासिक अपराध समीक्षा कर आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत सिंह ने पुलिस लाईन चम्बा में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन कर कार्मिकों की समस्याओं को सुना […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279