टिहरी पुलिस ने नाबालिग के अपहरण के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्त किए गिरफ्तार

Spread the love

देहरादून। थाना घनसाली पुलिस टीम ने नाबालिग के अपहरण के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

थाना घनसाली जनपद टिहरी गढवाल, दिनांक 10.01.2024 🍀🍀🍀🍀 दिनांक 24.09.2024 को श्री दिनेश सिंह गुंसाई पुत्र भगवान सिंह निवासी- ग्राम भेलगढी मल्याकोट, पट्टी नैलचामी, थाना घनसाली टिहरी गढवाल द्वारा अपनी नाबालिक पुत्री के दिनांक 23.09.2023 को घर से स्कूल के लिये जाने व वापस ना आने के सम्बन्ध में प्रस्तुत तहरीर के आधार पर थाना घनसाली में मु0अ0सं0 39/2023 अन्तर्गत धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था । दौराने विवेचना थाना पुलिस टीम द्वारा मुकद्मा उपरोक्त की अपहृता को दिनांक 06.01.2024 को रानीमाजरा न्यू चण्डीगढ से बालअपचारी के साथ सकुशल बरामद किया गया था । मुकदमा उपरोक्त में अपहृत/पीडित बालिका के माननीय न्यायालय में धारा 164 सीआरपीसी के बयान अंकित कराये गये । पीडिता के माननीय न्यायालय में दिये गये 164 सीआरपीसी के बयान व 161 सीआरपीसी बयान के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में संलिप्त अभियुक्त गण 1. सचिन पुत्र प्रकाश कुमार उम्र 19 वर्ष व 2. सागर पुत्र महिपाल उम्र 21 वर्ष, निवासीगण ग्राम थार्ती पट्टी नैलचामी के नाम प्रकाश में आये । अभियुक्तगण सचिन व सागर उपरोक्त को धारा 368 व 120 बी /363,366ए,376 भादवि व 5(एल)/6 पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तारशुदा 02 नफर अभियुक्तगण उपरोक्त को बाद मेडिकल परीक्षण के माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।

नाम व पता अभियुक्त गण

  1. सचिन पुत्र प्रकाश कुमार उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम थार्ती पट्टी नैलचामी टि0ग0
  2. सागर पुत्र महिपाल उम्र 21 वर्ष, निवासी उपरोक्त ।

पुलिस टीम थाना घनसालीः-

  1. थानाध्यक्ष श्री राजेश बिष्ट
  2. उ0नि0 श्री सत्येन्द्र भण्डारी
  3. म0उ0नि0 बरसा रमोला,
  4. हे0का0 81 राजीव कुमार
  5. कानि0 चालक विजय कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेरा गांव मेरी सड़क योजना के तहत सम्पर्क विहीन गांव जुड़ेंगे मुख्य मार्ग से प्रदेश में बनेगी 24 नई सड़के

Spread the love देहरादून। ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेश के कई जिलों में “मेरा गांव मेरी सड़क योजना” में 24 सड़क की योजनाओं को स्वीकृति दी है। इससे पूर्व इस वित्तीय वर्ष में इस योजना में 37 सड़क मार्ग स्वीकृत किये जा चुके हैं, जिसे सम्मिलित करते हुए […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279