संयुक्त सचिव भारत सरकार रितेश चौहान ने की विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति की समीक्षा,प्रगति की ली जानकारी

Spread the love

देहरादून ।संयुक्त सचिव भारत सरकार रितेश चौहान ने विकासभवन सभागार में विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से विभागवार योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली तथा योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आ रही समस्याओं एवं अनुभवों की जानकारी लेते हुए क्षेत्र की भोगोलिक स्थिति के अनुसार सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सुझाव भी लिए।

संयुक्त सचिव भारत सरकार ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से विभागावार योजना की प्रगति की जानकारी ली उन्होंने पीएम किसान योजना, केसीसी के सम्बन्ध में कृषि, उद्यान, नाबार्ड एवं जिला अग्रणीय बैंक के अधिकारियों से योजनाओं हेतु प्राप्त आवेदन, स्वीकृत आवेदन की विस्तृत जानकारी लेते हुए किसान, ऋण सम्बन्धी योजनाआंें के क्रियान्वयन के लिए खण्ड विकास अधिकारियों को एसओपी से अवगत कराने तथा लाभार्थियों में अभिलेखीय, कमियों, एवं उनके सत्यापन के सम्बन्ध में वीडीओ से समन्वय कराते हुए कार्य पूर्ण कर पोर्टल पर अद्यतन रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य, कृषि, उद्यान, मत्स्य, पूर्ति, बाल विकास, शिक्षा, पंचायतीराज, समाजकल्याण आदि विभागों के अधिकारियों/कार्मिकों से विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लाभान्वित किए गए लोगों से जानकारी प्राप्त की।

मुख्य विकास  अधिकारी ने संयुक्त सचिव भारत सरकार को  जानकारी देते हुए बताया कि  जनपद देहरादून के 401 ग्राम पंचायतो में विकसित भारत सकल्प यात्रा का कार्यक्रम 15 नवंबर, 2023 से 27 दिसम्बर, 2023 तक सम्पन्न हुआ। इस दौरान जनपद के ग्रामीण अंचल में 139419 व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रति कार्यक्रम व्यक्तियों की संख्या 348 रही। कुल मिलाकर 1494 विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा अपने से सम्बन्धित योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुऐ अधिक से अधिक लाभाथियों को लाभान्वित किया गया। 461 लाभार्थियों के द्वारा ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’ के अर्न्तगत विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से उनको उपलब्ध कराये गये लाभों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। 359 ग्राम पंचायतों को जल जीवन मिशन के अर्न्तगत हर घर जल से संतृप्त किया गया। 192 ग्राम पंचायतों को  ODF Plus प्रमाण पत्र वितरित किये गये। 267 ग्राम पंचायतों में लेन्ड डिजिटाइजेशन का कार्य सम्पन्न कराया गया। पर्यावरण सरंक्षण के दृष्टिगत ‘धरती कहे पुकार के’ कार्यक्रम के अर्न्तगत 276 ग्राम पचांयतों में कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्थलीय सुविधाओं के रूप में My Bharat App पर 1491 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया। PMUY के अर्न्तगत 471 नये आवेदन पत्र प्राप्त हुये। KCC के अर्न्तगत 712 नये पंजीकरण किये गये। 521 आयुष्मान कार्ड बनाये गये। 401 स्वास्थय शिविर लगाये गये जिनमें कुल 15840 व्यक्तियों को स्वास्थ्य सुविधायें प्राप्त करायी गयी। 9909 व्यक्तियों का टी०बी० हेतु परीक्षण किया गया तथा जन जातीय क्षेत्रों में 4868 व्यक्तियों का सिकल सैल परीक्षण किया गया।  इन सभी कार्यक्रमों में ग्रामीणों के द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया गया तथा सरकार की लाभार्थी परक योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए सरकार द्वारा की गयी पहल को धन्यवाद दिया गया। इस प्रकार जन जन तक सरकार की लाभार्थी परक योजनाओं को पहुचानें का कार्यक्रम सफल सिद्ध हुआ।  बैठक के अंत में  मुख्य विकास अधिकारी ने संयुक्त सचिव भारत सरकार को स्थानीय ब्रांड हिलांस के उत्पाद भेट किए।

इस अवसर पर अपर सचिव/निदेशक कृषि विभाग रणबीर सिंह चौहान, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ मीनाक्षी जोशी, क्षेत्रीय प्रबन्धक जिला अग्रणीय बैंक संजय भाटिया, स्वास्थ्य विभाग से डॉ वंदना सेमवाल, जिला पूर्ति विभाग से विवेक शाह, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास जितेन्द्र कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी चमन सिंह सहित समाज कल्याण, मत्स्य, कृषि, शिक्षा आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मण्डलायुक्त दीपक रावत ने की विभागों के कार्यों की समीक्षा,दिए आवश्यक निर्देश

Spread the love रिपोर्ट। ललित जोशी। नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल क्लब में मण्डलायुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य रूप से जिला योजना,20 सूत्रीय, जल जीवन मिशन,10 करोड़ से अधिक के लागत कार्य, जिला स्तर पर लंबित वन भूमि प्रकरण, मंडल के अंतर्गत […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279