रूद्रप्रयाग।केदारनाथ धाम जाने वाले हाईवे पर प्रभावी यातायात व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत रुद्रप्रयाग के पुलिस कप्तान एवं सीओ यातायात ने सम्भाला मोर्चा, अधीनस्थों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उत्तराखण्ड राज्य में प्रचलित चारधाम यात्रा में अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। उत्तरकाशी स्थित यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के दर्शनों के उपरान्त श्रद्धालु केदारनाथ धाम की ओर आ रहे हैं, ऐसे में जनपद में केदारनाथ धाम की ओर जाने वाले वाले हाईवे पर यातायात का दबाव बढ़ने की सम्भावना के दृष्टिगत एसपी रुद्रप्रयाग ने रुद्रप्रयाग से लेकर कुण्ड तक की यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सम्बन्धित थाना प्रभारियों व यातायात में नियुक्त पुलिस प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उनके द्वारा निर्देशित किया कि सोनप्रयाग व सीतापुर स्थित पार्किंगों के साथ ही वैकल्पिक पार्किंगों से वाहनों के वापस निकलने पर नीचे से यातायात को धीरे-धीरे छोड़ा जाये। सभी प्रभारियों के मध्य उचित समन्वय होने के निर्देश दिये गये। उनके द्वारा निर्देश दिये गये कि आगामी कुछ दिवस अत्यधिक चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं, ऐसे में प्रभावी यातायात व्यवस्था बनाये रखना आवश्यक है। यह भी निर्देश दिये गये कि बनाये जा रहे यातायात प्लान की वजह से स्थानीय लोगों को भी दिक्कतों का सामना न करना पड़े। यात्रा रूट पर ऐसी व्यवस्था बनायी जाये कि स्थानीय लोग अपना आवागमन सुचारु रूप से कर सकें। पुलिस अधीक्षक ने यात्रा मार्ग पर स्थापित पर्यटन पुलिस चौकियों का निरीक्षण कर निर्देश दिये गये कि आने वाले श्रद्धालुओं को यहां की भौगोलिक परिस्थितियों के बारे में अवगत करायेंगे तथा देर से पहुंचने वाले यात्रियों को नीचे ही होटल इत्यादि लेकर रुकने हेतु प्रोत्साहित करने हेतु अवगत करायेंगे। इसके अतिरिक्त यदि सोनप्रयाग व सीतापुर क्षेत्रान्तर्गत पार्किंगों की स्थिति फुल हो जाती है तो इस बारे में निरन्तर अनाउंसमेंट कर यात्रियों को जानकारी देंगे।
इसके अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक यातायात ने जवाड़ी चौकी पर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया। जनपद रुद्रप्रयाग के अन्तर्गत जवाड़ी ऐसा प्वाइन्ट है जहां पर से श्रद्धालुगण बद्रीनाथ एवं केदारनाथ के लिए डाइवर्ट होते हैं। जनपद पुलिस के स्तर से जवाड़ी पर आ रहे श्रद्धालुओं को यात्रा सम्बन्धी जानकारी के ब्रॉशर दिये जा रहे हैं तथा उनको जनपद की भौगोलिक परिस्थितियों से अवगत कराते हुए यात्रा मार्ग पर अपने साथ गर्म कपड़े, बरसाती, जैकेट, जरूरी दवाईयां इत्यादि साथ में रखने की जानकारी दी जा रही है।
जनपद पुलिस की केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं से अपील है कि केदारनाथ धाम यात्रा पूरे छः माह तक चलने वाली है तथा केदारनाथ धाम सहित यात्रा पड़ावों की एक निश्चित क्षमता है। यहां तक कि जनपद में यात्रा मार्ग पर बनी पार्किंगों की भी निश्चित क्षमता है तथा सबसे बड़ी बात यह कि पार्किंग में एक बार खड़ा होने वाला वाहन सामान्यतः तीन दिन तक रहता है। इसका कारण यह है कि जनपद में आने वाला वाहन पार्क होने के उपरान्त उसमें बैठे यात्री केदारनाथ धाम को चले जाते हैं और उनके वापस आने पर ही वह वाहन पार्किंग से हटकर अपने गन्तव्य को जाता है। इसलिए अपनी यात्रा प्लान करके ही आयें ताकि आपको किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। यात्रा व्यवस्था बनाये रखने में स्थानीय पुलिस प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करें।