देर रात हुए हादसे का एसपी ने किया निरीक्षण, संवेदनशील इलाकों में सतर्कता के निर्देश

Spread the love

रुद्रप्रयाग । कोतवाली सोनप्रयाग क्षेत्र में 09 सितम्बर 2024 को देर शाम पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरने से हुए हादसे में कुछ यात्री दब गए थे। रेस्क्यू टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रात में ही घायलों को सुरक्षित निकाला। हादसे में 01 व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि अगले दिन 04 और शव बरामद किए गए।

एसपी रुद्रप्रयाग, जो केदारनाथ भ्रमण पर थे, सूचना मिलते ही सुबह घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने रेस्क्यू टीमों से बातचीत कर चल रहे बचाव कार्यों की जानकारी ली और मृतकों के शवों को जिला चिकित्सालय भेजने और पोस्टमार्टम जैसी आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। एसपी ने एसएचओ सोनप्रयाग को मृतकों के परिजनों की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया।

लगातार बारिश के कारण संवेदनशील हो चुके मार्गों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। यात्रियों की सुरक्षा के लिए मौसम खराब होने पर आवागमन को बंद करने और यात्रा पड़ावों पर पुलिस बल और अधिकारियों के बीच समन्वय बनाए रखने के आदेश भी जारी किए गए। इस मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें भी मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सामुदायिक नेतृत्व व भागीदारी से स्थायी भूजल प्रबंधन में सुधार किया जाएगा

Spread the loveदेहरादून।मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने अटल भूजल योजना के तहत राज्य के तीन जल संकटग्रस्त जनपदों चम्पावत, हरिद्वार व उधमसिंह नगर में जल बजटिंग व कार्यक्रम के स्थानीय स्तर पर कार्यान्वयन की देखरेख और विभिन्न राज्य एजेंसियों के बीच भूजल प्रबंधन के लिए समन्वय हेतु स्टेट लेवल […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279