केदार घाटी में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर साइन बोर्ड विवाद: भाजपा-कांग्रेस में तीखी तकरार जारी

Spread the love

देहरादून। केदार घाटी के गांवों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर लगे साइन बोर्डों को हटाए जाने के बाद भी इस मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच वाकयुद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इन साइन बोर्डों के लगाए जाने को उचित ठहराते हुए कहा कि गांवों की सुरक्षा के लिए ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी है, और यदि बाहरी लोग गांवों में चोरी और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं, तो पंचायत सुरक्षा के कदम उठाने में गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि बोर्ड की शब्दावली गलत थी, तो उसमें सुधार किया जा सकता है, लेकिन कांग्रेस इसे बेवजह मुद्दा बना रही है।

इस बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यदि भाजपा को इन बोर्डों को लगाना सही लगता है, तो फिर उन्हें हटाने का कोई कारण नहीं था। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि पार्टी की राजनीति समाज को विभाजित करने पर आधारित है और देश के लोग अब भाजपा की विभाजनकारी नीतियों को पहचान चुके हैं।

इस मुद्दे पर दोनों दलों के बीच राजनीतिक तकरार लगातार बढ़ती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून में किया सिल्क एक्सपो का शुभारंभ, 9 राज्यों के बुनकर कर रहे प्रतिभाग

Spread the loveदेहरादून। उत्तराखंड के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को देहरादून में आयोजित सिल्क एक्सपो का उद्घाटन किया। यह एक्सपो केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय के अधीन केंद्रीय रेशम बोर्ड और उत्तराखंड को-ऑपरेटिव रेशम फेडरेशन द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रेशम के प्रचार-प्रसार […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279