लोकसभा चुनाव इस देश की राजनीति का भविष्य तय करेगाः एजाज अहमद

Spread the love

देहरादून।देवभूमि खबर। जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय दिल्ली के छात्र संघ सचिव एजाज अहमद ने कहाँ है कि वर्तमान लोकसभा चुनाव इस देश की राजनीति का भविष्य तय करेगा इसलिए भी यह चुनाव अत्यधिक महत्वपूर्ण है वे आज स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) द्वारा आयोजित संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
गोष्ठी करनपुर में संम्पन हुई उन्होंने कहा है कि वर्तमान चुनावों को देखते हुए छात्र-युवाओं की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए छात्र युवाओं को सोच-समझकर अपनी मताधिकार का प्रयोग करना होगा ताकि सुरक्षित हाथों में देश की युवाओं का भविष्य सौपा जा सके।
एसएफआई की स्थापना के उद्देश्यों पर बाट रखते हुए उन्होंने कहा है कि एसएफआई का बुनयादी नारा है कि अध्यनशील छात्र के साथ-साथ इस देश से जुडी हुई समस्याओं के खिलाफ भी अपना संघर्ष जारी रखे द्य उन्होंने कहा है कि एसएफआई का सविधान अपने को धर्म-निरपेक्ष परम्परों के साथ जोड़ते हुए प्रगतशील मापदंडों के लिए संघर्ष का आहवाहन करता है जबकि अन्य छात्र संगठन छात्रों के मध्य साम्प्रदायिक, जातिवाद, व क्षेत्रवाद के आधार पर विभाजित करने का काम करता है जिससे छात्र-युवाओं की मुख्य समस्याओं से ध्यान हटाने का कार्य करती है उन्होंने छात्र समुदाय से अपील की है वे साम्प्रदायिक रुझान रखने वाले छात्र-संगठनों को अलग-थलग कर मुख्यधारा वाली एसएफआई से जुड़ कर संगठन को मजबूत करते हुए शिक्षा जगत की बेहतरी के लिए अपने संघर्ष को तेज करने की बात कही एजाज अहमद ने कहा है कि 2014 में सबका साथ-सबका विकास के नारे के साथ सत्ता में आयी मोदी सरकार ने एक के बाद एक मुद्दों पर जनता को छला जिसके चलते आज देश की आम जनता के साथ-साथ नौजवान, छात्र सड़कों पर है इस सरकार के चलते देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ-साथ शिक्षा पर एक के बाद एक हमले किये गये व शिक्षा को संघ विचारधारा के अनुरूप ढालने का प्रयास किया गया। इस चुनाव पर उन्होंने कहा है कि इस बार इस देश की सत्ता से भाजपा को बाहर किया जाना जरुरी है इसलिए छात्र-युवाओं को अपने मत का बढ़चढ़ कर उपयोग करना चाहिये इस बीच एसएफआई ने टिहरी लोकसभा क्षेत्र से वामपंथी दलों के सयुक्त प्रत्याशी का० राजेंद्र पुरोहित के पक्ष में वोट डालने की अपील छात्र-युवाओं से की इस गोष्ठी में प्रमुख रूप से प्रांतीय अध्यक्ष नितिन मलेठा, सचिव देवेन्द्र, नितेश खंतवाल, सुप्रिया भंडारी, शैलेन्द्र परमार, सोनाली, अभिवंदिता राणा, चेतना, संजय, मोहित, अमन कंडारी, सुमन, सागर, हिमांशु खाती, दिव्या पाल, मृगंका बम्पाल, इकरा, सुनाक्षी, तानिया बोहरा, प्रीती नेगी, कुमकुम, विपुल सामवेदी, संगम आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नवरात्रों में मां की उपासना से सभी कष्टों का निवारण होता है-स्वामी कैलाशानंद

Spread the love हरिद्वार।देवभूमि खबर। श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर म.म.स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि नवरात्र मां की उपासना का प्रमुख त्यौहार है। नवरात्रों में मां की उपासना करने से भी कष्टों का निवारण होता है। नवरात्रि में दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि विधान द्वारा माता दुर्गा के […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279