दून में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस का सख्त अभियान, 42 गिरफ्तार और 10,750 रुपये का जुर्माना वसूला

Spread the love

देहरादून।देहरादून पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून के निर्देश पर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने 28 सितंबर 2024 को रायपुर, राजपुर और मसूरी क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 42 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालान करते हुए 10,750 रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया।

इसके अलावा, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 2 वाहन चालकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके वाहनों को सीज कर दिया। पुलिस ने इन सभी लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि आगे से इस तरह की गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी के निर्देशानुसार, यह अभियान सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ लगातार जारी रहेगा। पुलिस का यह कदम समाज में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है, जिससे नागरिकों को एक सुरक्षित माहौल मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चमोली पुलिस की सतर्कता से शराब तस्करों की ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की योजना विफल, 9 पेटी अवैध शराब के साथ 2 गिरफ्तार

Spread the love चमोली।ज्योतिर्मठ पुलिस की तत्परता से शराब तस्करों की ऊंचे दामों में अवैध शराब बेचने की योजना असफल हो गई। दिनांक 29/09/2024 को ज्योतिर्मठ पुलिस ने 9 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया। पुलिस अधीक्षक […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279