निःस्वार्थ भाव से पूरी टीम जी जान से कार्य करती है:सुरेश कांडपाल

Spread the love

रिपोर्ट ललित जोशी / हर्षित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास इन दिनों भगवान श्री रामलीला मंचन के लिये रिहर्सल की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है।

सर्व प्रथम भगवान राम, माता सीता व लक्ष्मण ने मां सरस्वती मैया का स्मरण किया। इसके बाद राम सीता ने अभिनय किया तथा सूर्पणखा ने भी नृतय कर राम और लक्ष्मण को अपनी ओर रिझाने का प्रयास किया। जिसे काफी लोगों ने खूब सराहा।

इस दौरान समिती के अध्यक्ष खुशाल सिंह रावत, व पूर्व अध्यक्ष एवं बरिष्ठ सदस्य सुरेश कांडपाल ने जिला संवाददाता ललित जोशी एवं सहायक हर्षित जोशी को बारी बारी से समिति के बारे में बताया। अपनी तरफ से तथा अपनी पूरी टीम की तरफ से देश प्रदेश, व क्षेत्र वासियों को नव रात्र पर्व की बधाई दी।
उन्होंने कहा आज के समय बाल कलाकारों यानी बच्चों को एकत्र करना बड़ा कठिन काम हो गया है। फिर भी जो बाल कलाकार आते हैं उनको बारीकी ढंग से सिखया जाता है। समिति के 55 वर्ष पूरे होने वाले हैं।

उन्होंने सभी से सहयोग की भी अपील करते हुए 3 अक्टूबर से होने वाली रामलीला में बढ़ चढ़ कर बाल कलाकारों का उत्साह बढ़ाने की बात कही। इस दौरान समिति के बरिष्ठ सदस्य व पूर्व अध्यक्ष सुरेश कांडपाल ने कहा समिति ने पूर्व में कई संघर्ष किये आज समिति काफी अच्छे उसमे कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा क्षेत्र की जनता तो सहयोग करती है बाहर से भी सहयोग मिलता रहता है। इससे बड़ी बात यह है समिति में बालिकाओं द्वारा जमकर भाग लिया जा रहा है। जो सीमित अध्यक्ष खुशाल सिंह रावत के नेतृत्व में पूरी टीम काम कर रही है व निःस्वार्थ काम करती हैं।
हमारी समिति कोई पारितोसिक नही देती है। केवल भगवान श्री राम प्रसाद समिति देती हैं। उन्होंने कहा नव सांस्कृतिक सत्संग समिति शेर का डांडा की रामलीला नैनीताल ही नही अपितु जनपद से लेकर पूरे प्रदेश में विख्यात है।
रामलीला मंचन में विभिन्न कलाकारों ने भी अपने अपने अभिनय के बारे में भी बताया।
जिसमें भगवान श्री राम निखलेश उपाध्याय, माता सीता का संस्कार पांडे, लक्ष्मण रोनिक सिंह, रावण का चेतन बिष्ट, व बालिकाओं में शबरी भूमिका तड़ियाल, व मन्दोदरी, कौशल्या का अभिनय अस्मिता समेत तमाम लोग कर रहे हैं।

जिसके चलते यहाँ नव सांस्कृतिक सत्संग समिति शेर का डांडा में समिति अध्यक्ष खुशाल सिंह रावत, महासचिव पूरन चन्द्र पांडे , बीरेंद्र जोशी, ललित गोस्वामी, हिम्मत सिंह, गौरव जोशी, सन्तोष पन्त, आदि के नेतृत्व में बाल कलाकारों को तालीम दी जा रही है।

इस अवसर पर समिति के बरिष्ठ सदस्य दिनेश जोशी, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, प्रकाश पांडे, उर्बादत जोशी, ललित पांडे, विनोद सनवाल, श्री बिष्ट, कृषणा गोस्वामी, दीपक जोशी, इन्द्र सिंह रावत, चारु पन्त , महेश बिष्ट, हर दा पंडित जी, कंचन चंदोला, शेखर जोशी, डॉ हिमांशु पांडे, कैलाश जोशी,कमल बिष्ट, उमेश सनवाल, दीपक पांडे,गणेश लोहनी, प्रकाश सती , राजेश जोशी, प्रकाश जोशी, पंकज वर्मा, बिजी बाबा, चन्दन जोशी, चंदन बिष्ट,आदि सहयोग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड में नई पेंशन योजना और यूनिफाइड पेंशन योजना के खिलाफ प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन

Spread the love देहरादून।पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (एनएमओपीएस ) के आह्वान पर उत्तराखंड के शिक्षकों और सरकारी कर्मचारियों ने नई पेंशन योजना (एनपीएस) और यूनिफाइड पेंशन योजना (यूपीएस) की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन प्रदेश के 13 जनपदों, 110 तहसीलों, और 95 ब्लॉकों में हुआ, जहां विभिन्न […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279