प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बकरालवाला और डोभलवाला का पैदल भ्रमण कर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की खामियों को किया उजागर

Spread the love

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने देहरादून के बकरालवाला और डोभलवाला क्षेत्र का पैदल भ्रमण किया, जहां उन्होंने खुले में बह रहे गंदे नालों और क्षेत्र की अन्य समस्याओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत आता है, लेकिन वार्डों में फैली गंदगी और खराब स्थिति ने इस परियोजना की पोल खोल दी है।

धस्माना ने कहा कि निवर्तमान मेयर और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अध्यक्ष रहे सुनील उनियाल गामा तथा प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के आवास इन्हीं वार्डों में स्थित हैं। इसके बावजूद, यहां एक किलोमीटर तक छोटी बिंदाल का गंदा नाला खुले में बह रहा है, जो बीमारियों का बड़ा कारण बन सकता है। उन्होंने कहा कि जब ऐसे प्रभावशाली व्यक्तियों के वार्डों की यह स्थिति है, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि पिछले पांच वर्षों से सरकार और भाजपा मिलकर राजधानी देहरादून और राज्य की जनता को मूर्ख बना रहे हैं।

धस्माना ने इस बात पर भी चिंता जताई कि राज्य सरकार डेंगू, मलेरिया और अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन जब मेयर, कैबिनेट मंत्री और जिलाधिकारी के वार्डों में गंदगी से भरे नाले और सीवर का गंदा पानी खुले में बह रहा है, तो देहरादून की ‘स्मार्टनेस’ पर सवाल उठता है। उन्होंने कहा कि इस स्थिति से बीमारियों के फैलने का खतरा और बढ़ गया है।

राज्य निर्माण आंदोलनकारियों के आवासों की दुर्दशा
इस निरीक्षण के दौरान धस्माना ने यह भी बताया कि राज्य निर्माण आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाली स्वर्गीय सुशीला बलूनी, जिनका आवास भी इन्हीं क्षेत्रों में आता है, की सड़कें भी बुरी तरह से जर्जर हैं। उन्होंने अफसोस जताया कि जो नेता राज्य निर्माण में अहम भूमिका निभाते थे, उनके आवासों के पास की सड़कें भी सरकार की लापरवाही का शिकार हो चुकी हैं।

स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता उदय सिंह पंवार और डीएवी महाविद्यालय छात्र संघ के पूर्व महासचिव राजकुमार जायसवाल ने धस्माना से कहा कि क्षेत्र के लोग वर्षों से निवर्तमान मेयर, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और राजपुर विधायक खोजा दास से नाले को भूमिगत करने, उसकी सफाई और सड़कों की मरम्मत की मांग कर रहे हैं। लेकिन हर बार उनकी मांगें अनसुनी कर दी गईं। पंवार ने कहा कि हर बरसात में नाले का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहता है और लोगों के घरों और दुकानों में घुस जाता है, जिससे जनता को भारी नुकसान होता है।

क्षेत्र के लोगों की नाराजगी का उल्लेख करते हुए जायसवाल ने बताया कि अब जनता इन समस्याओं के खिलाफ जिलाधिकारी, नगर निगम आयुक्त और सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के लिए तैयार है। धस्माना ने इन समस्याओं की गंभीरता को समझते हुए कहा कि वह जल्द ही जिलाधिकारी से मिलकर इन मुद्दों का समाधान कराने का प्रयास करेंगे।

इस दौरान धस्माना के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजकुमार जायसवाल, कर्नल अनूप थापा, मनोज यादव, उदयवीर सिंह पंवार, टप्पू पंवार, राम सिंह भंडारी, रामप्यारी, सरिता भट्ट, विशाल डेनियल, दीपक, वेद, सुधीर प्रेमी, राकेश रावत, देशराज और आशीष डेनियल समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विजिलेंस टीम ने 30,000 रुपये रिश्वत लेते आबकारी निरीक्षक को किया रंगे हाथ गिरफ्तार

Spread the love देहरादून। उत्तराखंड विजिलेंस विभाग ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार दूसरे दिन भी सख्त कदम उठाते हुए कर्णप्रयाग क्षेत्र में आबकारी निरीक्षक जयवीर सिंह को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई विजिलेंस की सतर्कता और तेजी का उदाहरण है, जिसमें जनता की […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279