देहरादून।उत्तराखंड रोडवेज एम्प्लाइज यूनियन ने वित्त नियंत्रक, उत्तराखंड परिवहन निगम को पत्र लिखकर जनवरी 2017 से सितंबर 2017 तक के सातवें वेतन आयोग के एरियर का भुगतान जल्द से जल्द करने की मांग की है।
यूनियन ने कहा कि पहले भी बोर्ड के निर्देशानुसार कुछ कर्मचारियों को जून 2024 तक का भुगतान किया गया था, लेकिन जुलाई 2024 का एरियर अब तक लंबित है। यूनियन ने अनुरोध किया है कि शेष कर्मचारियों को जल्द ही उनके लंबित एरियर का भुगतान किया जाए।