देहरादून उत्तराखंड रोडवेज एम्प्लाइज यूनियन ने 19 अक्टूबर को एक पत्र जारी कर उत्तराखंड परिवहन निगम से जनवरी 2017 से सितंबर 2017 तक के सातवें वेतन आयोग के एरियर का भुगतान तुरंत करने की मांग की है।
यूनियन ने कहा कि निगम ने पहले कुछ कर्मचारियों को जून 2024 तक एरियर का भुगतान किया था, लेकिन जुलाई 2024 का भुगतान अब तक बाकी है।
यूनियन ने बोर्ड से इस मामले में तेजी से कदम उठाने का अनुरोध किया है, ताकि सभी कर्मचारियों को समय पर उनके एरियर का लाभ मिल सके।