चमोली में मासिक अपराध गोष्ठी में त्यौहारी सीजन के लिए विशेष निर्देश, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित

Spread the love

चमोली ।पुलिस अधीक्षक, श्री सर्वेश पंवार द्वारा आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में अपराधों की समीक्षा के साथ-साथ त्यौहारी सीजन के मद्देनजर पुलिस प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। सभी थाना प्रभारियों को भीड़-भाड़ वाले और संवेदनशील इलाकों में नियमित फुट पैट्रोलिंग करने को कहा गया, साथ ही अवैध गतिविधियों जैसे जुआ और सट्टा पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। पुलिस थानों में सीएलजी सदस्यों, वरिष्ठ नागरिकों, व्यापारियों और गणमान्य व्यक्तियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर कानून-व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की गई।

दीपावली के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर फायर स्टेशन प्रभारियों को संवेदनशील इलाकों और पटाखा बाजारों में फायर टेंडर और अग्निशमन उपकरण तैनात करने के आदेश दिए गए। ‘ऑपरेशन स्माइल’ को अधिक प्रभावी बनाने का निर्देश देते हुए, पुलिसकर्मियों को इस अभियान के तहत अधिक से अधिक कार्रवाई करने को कहा गया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भ्रामक और आपत्तिजनक पोस्टों की मॉनिटरिंग को नियमित रूप से करने और साम्प्रदायिक माहौल खराब करने वाले तत्वों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए। इसके साथ ही, थाना क्षेत्रों में डोर-टू-डोर सत्यापन अभियान चलाने का निर्देश दिया गया, जिसमें श्रमिकों, किरायेदारों, और संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाना है।

यातायात सुरक्षा पर जोर देते हुए, यातायात नियमों के उल्लंघन जैसे ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। महिला और बाल सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, महिला अपराधों पर त्वरित कार्रवाई और स्कूली छात्राओं एवं महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

बैठक के दौरान विगत माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 25 पुलिसकर्मियों  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जोशीमठ राकेश भट्ट, उ0नि0 दिनेश पंवार, थानाध्यक्ष थराली पंकज कुमार, थानाध्यक्ष बद्रीनाथ नवनीत भण्डारी, उ0नि0 अनिल बिन्जोला, म0उ0नि0 पूनम खत्री, अ0उ0नि0 विपिन त्यागी, अ0उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह, अ0उ0नि0 मनोज पटवाल, हे0 कॉ0 गिरीश चन्द्र सती, हे0कॉ0 सतीश रावत, कॉ0 हरीश काण्डपाल, कॉ0 कृष्णा भण्डारी, कॉ0 बनवीर, कॉ0 चन्दन नागरकोटी, कॉ0 राजेन्द्र सिंह रावत, कॉ रविकान्त, म0कॉ0 अन्जना, म0कॉ0 रेखा उपरेती,  रि0कॉ0 राजेन्द्र प्रसाद, एफ0एम0 नंदू कुमार थापा, एफ0एम0 धर्मेन्द्र कण्डारी, फायर चालक शौकीन रमोला, हो0गा0 विक्रम सिंह,  हो0गा0 दुर्लभ सिंह और हेमकुंड साहिब यात्रा के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले थानाध्यक्ष गोविन्दघाट विनोद रावत, उ0नि0 अमनदीप सिंह, हे0कॉ0 देवप्रकाश, कॉ0 भूपेन्द्र सिंह, हो0गा0 देवली लाल, हो0गा0 मुकेश, पीआरडी0 मुकेश, पीआरडी0 दिनेश को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अपराध गोष्ठी/सम्मेलन में पुलिस उपाधीक्षक चमोली संजय गर्ब्याल, सहायक अभियोजन अधिकारी सुजता आजाद सहित जनपद के सभी कोतवाली/थाना एवं शाखा प्रभारी व अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रदेश की युवा नीति पर बैठक, 12 जनवरी 2025 को लागू करने की योजना

Spread the love देहरादून। प्रदेश की युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने विधानसभा स्थित सभागार कक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ प्रदेश में युवाओं के लिए बनाई जाने वाली युवा नीति पर चर्चा की। इस बैठक का उद्देश्य युवाओं के लिए एक समग्र और व्यापक नीति तैयार करना था, जिसमें […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279