उत्तराखंड एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने 50 लाख की स्मैक के साथ महिला नशा तस्कर किए गिरफ्तार

Spread the love

देहरादून। एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने ड्रग तस्करी में लिप्त महिला गिरोह का भंडाफोड़ किया, जिसमें दो महिला तस्कर गिरफ्तार हुईं। ANTF की टीम ने थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से 50 लाख रुपये की स्मैक और 5.57 लाख रुपये नगद के साथ महिलाओं को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार महिलाओं में एक महिला, प्रीति सूरी, स्मैक लाते हुए पकड़ी गई, जो इसे बिलासपुर, रामपुर से ला रही थी। पूछताछ में पता चला कि मकान मालकिन अनीता भी स्मैक की छोटी-छोटी पुड़ियों में सप्लाई करती है। तलाशी के दौरान अनीता के घर से 4.57 लाख रुपये नगद बरामद हुए।

देहरादून: एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) का बड़ा ऑपरेशन, महिला ड्रग तस्करों के गिरोह का पर्दाफाश

देहरादून। नशा तस्करों के खिलाफ उत्तराखंड की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने एक और बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। राज्य में नशा मुक्त अभियान को मजबूत बनाने की दिशा में, ANTF टीम ने महिला ड्रग तस्करों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया। टीम ने थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में देर रात छापेमारी के दौरान लगभग 50 लाख रुपये की स्मैक और 5.57 लाख रुपये नकद के साथ दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया।

ANTF की टीम ने जानकारी के आधार पर दीपनगर इलाके में छापेमारी की। इस दौरान एक महिला, प्रीति सूरी, जो थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में रहती है, को 158 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में प्रीति ने खुलासा किया कि वह बिलासपुर, रामपुर (उत्तर प्रदेश) से स्मैक लाकर देहरादून में सप्लाई करती है। इसी दौरान उसने मकान मालकिन अनीता का नाम भी बताया, जो इस ड्रग व्यापार में सक्रिय रूप से संलिप्त है।

अनीता, जो प्रीति की मकान मालकिन भी है, उसे स्थानीय स्तर पर स्मैक बेचने का कार्य करती थी। अनीता ने प्रीति को स्मैक लाने के काम में शामिल किया था और इसके बदले में घर का किराया नहीं लेती थी। ANTF की टीम ने अनीता के घर पर छापा मारा और वहां से 4.57 लाख रुपये की नकदी बरामद की, जो स्मैक की बिक्री से अर्जित की गई थी।

गिरफ्तार महिलाएं:

1. प्रीति सूरी: निवासी दीपनगर, थाना नेहरू कॉलोनी, उम्र 45 वर्ष। यह महिला बिलासपुर से स्मैक लाकर देहरादून में सप्लाई का कार्य करती थी।

2. अनीता: निवासी निकट चौहान टेंट हाउस, दीपनगर, थाना नेहरू कॉलोनी, उम्र 52 वर्ष। अनीता स्थानीय स्तर पर स्मैक बेचने का काम करती थी और प्रीति के माध्यम से इसकी तस्करी करवाती थी।

बरामदगी का विवरण:

158 ग्राम अवैध स्मैक, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है।

5.57 लाख रुपये नकद।

मुख्यमंत्री  द्वारा चलाए जा रहे “ड्रग्स-फ्री देवभूमि” अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नवनीत सिंह भुल्लर ने सभी जिलों में ड्रग्स तस्करी पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। ANTF की टीमें पूरे प्रदेश में इस अभियान को सफल बनाने हेतु कड़ी निगरानी कर रही हैं।

एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने नशा तस्करों की गतिविधियों पर नजर रखने की अपील करते हुए कहा कि समाज में नशा जैसे गंभीर अपराध को खत्म करने के लिए पुलिस के साथ मिलकर काम करना होगा। जनता से अनुरोध है कि अगर किसी को नशा तस्करी या अवैध मादक पदार्थों के वितरण की जानकारी मिले, तो नजदीकी पुलिस स्टेशन या STF से तुरंत संपर्क करें।

एसटीएफ ने अपना संपर्क नंबर जारी किया है ताकि नागरिक ड्रग्स तस्करी के मामलों में जानकारी दे सकें। STF टीम निरंतर “ड्रग्स-फ्री देवभूमि” अभियान के तहत सक्रिय है और नशा मुक्त समाज की दिशा में कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हत्या की सनसनीखेज वारदात का खुलासा ,तपोवन से अपहृत नाबालिग के कातिल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love टिहरी। तपोवन क्षेत्र में नाबालिग के अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में, 10 अक्टूबर 2024 को श्रीमती पुष्पा देवी ने चौकी तपोवन में सूचना दी कि उनका 17 वर्षीय बेटा 8 अक्टूबर से लापता […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279