हरिद्वार। सतर्कता अधिष्ठान उत्तराखंड की टीम ने बुधवार को हरिद्वार जिले में चकबंदी लेखपाल बृजमोहन सिंह को 2500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि बृजमोहन सिंह उसकी माता के नाम पर शलदातपुर खालापुर क्षेत्र में कृषि भूमि दर्ज करने के बदले रिश्वत की मांग कर रहा था। यह मामला सतर्कता अधिष्ठान तक पहुंचाया गया, जिसके बाद सतर्कता टीम ने बृजमोहन सिंह को रिश्वत लेते हुए पकड़ने की योजना बनाई।
आज, सतर्कता विभाग की देहरादून टीम ने हरिद्वार में बृजमोहन सिंह को निर्धारित स्थान पर 2500 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद, टीम ने उसके आवास की तलाशी भी ली और अन्य संपत्तियों की जांच की जा रही है ताकि भ्रष्टाचार के अन्य संभावित सबूत मिल सकें।
इस सफलता पर सतर्कता अधिष्ठान की निदेशक, डॉ. वी 0 मुरुगेशन ने टीम की सराहना की और उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की।
सतर्कता अधिष्ठान ने राज्य के सभी सरकारी विभागों में नियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों को भ्रष्टाचार मुक्त कार्यप्रणाली बनाए रखने की सलाह दी है। विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी अपने पद का दुरुपयोग कर रिश्वत की मांग करता है, तो इसकी सूचना सतर्कता विभाग को तुरंत दें। इसके लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 और व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9456592300 जारी किए गए हैं, जिन पर संपर्क करके भ्रष्टाचार की शिकायत की जा सकती है।