टिहरी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्री आयुष अग्रवाल ने थाना लंबगांव और थाना घनसाली/पुलिस चौकी चमियाला का औचक निरीक्षण किया और विभिन्न दिशा-निर्देश जारी किए। इस निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई की स्थिति की जांच की गई, जो संतोषजनक पाई गई। साथ ही, थाने के सभी अभिलेख व्यवस्थित और अद्यतित मिले।
इसके बाद एसएसपी ने थाने पर नियुक्त कर्मचारी गणों का सम्मेलन लिया, जिसमें उनकी समस्याओं को सुना गया। उन्होंने कानून व्यवस्था और यातायात को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए उचित दिशा-निर्देश भी दिए।
एसएसपी ने लंबित शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए निर्देश दिए और जनता के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाए रखते हुए कर्तव्य पालन की प्रेरणा दी। उन्होंने थाना क्षेत्र में रह रहे बाहरी व्यक्तियों का भौतिक सत्यापन करने के भी सख्त निर्देश दिए।
जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से एसएसपी ने संबंधित अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने इनामी और फरार अपराधियों पर कार्रवाई के लिए अलग-अलग टीम गठित करने के भी निर्देश दिए।
साइबर अपराधों के संबंध में एसएसपी ने अपराध पंजीकरण और त्वरित अनावरण के लिए टीमें गठित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान थाना भवन का दौरा करते हुए एसएसपी ने थाने में बनी बैरकों और मेस की व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली।
मालखाने का निरीक्षण करते हुए मालों के रखरखाव एवं निस्तारण के निर्देश दिए गए। सरकारी संपत्ति, असलाह और अन्य उपकरणों की स्थिति भी संतोषजनक पाई गई। माल मुकदमाती, लावारिस और कुर्की आदि से संबंधित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए।
एसएसपी ने तकनीकी प्लेटफॉर्म जैसे CCTNS, NCRB, CM पोर्टल और अन्य पुलिस एप्स पर लगातार कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने ऑनलाइन शिकायतों और चरित्र सत्यापन को समय पर संबंधित विभागों को प्रेषित करने पर जोर दिया।
112 सेवा की तत्परता के संबंध में, एसएसपी ने निर्देश दिए कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर तत्काल पहुंचे। किसी भी प्रकार की मार्ग अवरोधित होने की स्थिति में तत्काल मैसेज सर्कुलेट किया जाए ताकि आमजन को समय पर जानकारी प्राप्त हो सके।
निरीक्षण के दौरान थाना लंबगांव और घनसाली के थानाध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।