देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है। उन्होंने भाजपा सरकार पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर लोक निर्माण विभाग के माध्यम से गुप्तकाशी के लोआरा गांव में भूमि मुआवजा वितरण कराने का आरोप लगाया।
करन माहरा ने कहा कि रुद्रप्रयाग जिले में उपचुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू है। इसके बावजूद, लोक निर्माण विभाग द्वारा जिलाधिकारी के संज्ञान में लाकर सार्वजनिक रूप से मुआवजा बांटा जाना आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने इस कृत्य को भाजपा सरकार द्वारा चुनावी लाभ लेने का प्रयास बताया।
शिकायती पत्र में उन्होंने लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई और मुआवजा वितरण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। साथ ही, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को आचार संहिता के कड़ाई से पालन हेतु निर्देशित करने की अपील की।
माहरा ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं पर भाजपा के पक्ष में प्रचार का दबाव बनाया गया, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के धन का खुलेआम वितरण आचार संहिता का खुला उल्लंघन है।
कांग्रेस पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि मामले पर शीघ्र कार्रवाई नहीं होती, तो पार्टी इसे लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का हनन मानते हुए अन्य कदम उठाने पर विचार करेगी।