देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने गुरुनानक जयंती के अवसर पर रेस कोर्स स्थित गुरुद्वारे में आयोजित कीर्तन दरबार में भाग लिया और संगतों को गुरुपर्व की बधाई दी।
धस्माना ने कहा कि 555 साल पहले गुरुनानक देव जी ने भारतीय समाज को ऊंच-नीच और जात-पात जैसी कुरीतियों से मुक्त करने का मार्ग दिखाया। उन्होंने बताया कि गुरुनानक जी ने सिखाया कि ईश्वर एक है और सभी में है, इसलिए भेदभाव का कोई स्थान नहीं होना चाहिए।
इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार गुरबख्श सिंह, महासचिव सरदार गुलज़ार सिंह, और सरदार डीएस मान ने सूर्यकांत धस्माना को गुरु के सरोपे पहनाकर सम्मानित किया।
धस्माना ने गुरुनानक जी के आदर्शों को आज की सामाजिक परिस्थितियों में भी महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि उनके उपदेश हमें एकजुटता और समरसता का संदेश देते हैं। उन्होंने गुरुपर्व पर संगतों के साथ मत्था टेकते हुए गुरुद्वारे के सेवा कार्यों की सराहना की।