चमोली ।72वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले की सुरक्षा के लिए चमोली पुलिस ने अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए ड्रोन से निगरानी शुरू की है। मेले के हर कोने पर नजर रखने और आपात स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए यह पहल की गई है।
ड्रोन तकनीक के माध्यम से मेले के भीड़भाड़ वाले और संवेदनशील इलाकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इससे मेले में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और त्वरित राहत कार्य करने में मदद मिलेगी।
पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने कहा, “हमारा मुख्य उद्देश्य मेले में आने वाले सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। ड्रोन निगरानी से सुरक्षा प्रबंधन में बेहतरीन सुधार हुआ है।”
CCTV कैमरों और फिजिकल सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ, चमोली पुलिस ने मेले में एक सुरक्षित और आनंददायक माहौल बनाने का प्रयास किया है।
इस नई तकनीक और चमोली पुलिस के प्रयासों ने मेले में आए लोगों का विश्वास बढ़ाया है। सुरक्षा के इन उच्चतम मानकों के साथ, गौचर मेला इस बार और भी खास बन रहा