देहरादून।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए भाजपा पर सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग करने और महिलाओं व युवाओं को प्रलोभन देने का आरोप लगाया है। उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
श्री माहरा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार की पट्टिका लगे कई सरकारी वाहनों का उपयोग भाजपा नेताओं द्वारा चुनाव प्रचार सामग्री पहुंचाने और अन्य उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है। इन वाहनों की पहचान छिपाने के लिए पट्टिकाओं को कागज से ढकने का प्रयास भी किया गया है। उन्होंने इसे चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा करने वाला कदम बताया।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं द्वारा महिला मंगलदलों को साड़ियां, ढोलक और चिमटे, जबकि युवा मंगलदलों को खेल सामग्री बांटी जा रही है, जिससे मतदान को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है।
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मांग की है कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सरकारी वाहनों और सामग्री वितरण पर रोक लगाई जाए। साथ ही, आचार संहिता के उल्लंघन के दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।