मसूरी । सेंट लॉरेंस स्कूल में आयोजित वार्षिक कला और शिल्प प्रदर्शनी का शुभारंभ मसूरी ट्रेडर्स एवं वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और सृजनशीलता का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ प्रधानाचार्या फातिमा सिस्टर और रजत अग्रवाल द्वारा किया गया। फातिमा सिस्टर ने बताया कि विद्यार्थियों ने बेकार या बची हुई घरेलू वस्तुओं का उपयोग कर अद्भुत कलाकृतियां बनाई। इनमें क्ले-मिट्टी, दीये, मोमबत्तियां, कार्डबोर्ड, माचिस की तीलियां, ऊन, रुई, अखबार, और अन्य सामग्री का उपयोग किया गया।
प्रदर्शनी में कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों ने भाग लिया और सोलर सिस्टम, ज्वालामुखी, भूकंप, पानी के बांध, देश-विदेश की धरोहरों और रॉकेट लॉन्चिंग जैसे कई शैक्षणिक और रचनात्मक विषयों पर आधारित मॉडलों का प्रदर्शन किया। इसके अलावा, पेंटिंग, प्रिंट मेकिंग, मोज़ेक वर्क और अन्य शिल्पकृतियां भी प्रदर्शित की गईं।
रजत अग्रवाल ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी ज्ञानवर्धक थी और बच्चों को बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रयासों और अध्यापकों के दिशा निर्देशन की प्रशंसा की।