रुद्रपुर । सक्रिय सेक्सटॉर्शन रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कड़ी कार्रवाई की। पुलिस टीम ने मुख्य अभियुक्ता दमयंती उर्फ गौरी वर्मा और उसके सहयोगी अजय गुप्ता को गिरफ्तार किया।
यह गिरोह भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करता था। अब तक दर्जन भर लोगों को हनीट्रैप का शिकार बनाया गया है। गिरोह के खिलाफ पहला मामला एक रिटायर्ड शिक्षक, सतनाम सिंह, की शिकायत पर दर्ज हुआ। उन्होंने बताया कि महिला और उसके साथियों ने उन्हें बंधक बनाकर चाकू की नोक पर धमकाया, जबरन पैसे ट्रांसफर कराए और मानसिक आघात पहुंचाया।
कैसे हुआ गिरोह का भंडाफोड़?
शिकायत मिलने के बाद एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी जीतो कंबोज को जांच सौंपी। जांच में मामले की पुष्टि होने पर कोतवाली रुद्रपुर में एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्ता दमयंती उर्फ गौरी वर्मा और अभियुक्त अजय गुप्ता को गिरफ्तार किया।
पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने इस सफलता पर टीम की प्रशंसा की और उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की।
एसएसपी ने जनता से अपील की कि इस तरह के अपराधों के खिलाफ बिना किसी डर के पुलिस को सूचना दें। यह कार्रवाई लोकलाज के भय से शिकायत करने से बचने वाले पीड़ितों के लिए भी प्रेरणा बनेगी।