हरिद्वार। पुलिस ने सड़क किनारे और सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर लोकशांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया।
श्यामपुर थाना पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 35 युवकों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवकों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया।
पुलिस ने इन युवकों से कुल ₹17,500/- संयोजन शुल्क वसूला। पकड़े गए सभी युवकों ने माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने का वादा किया।
इस कार्रवाई के बाद सड़क किनारे शराब पीने वालों में खौफ का माहौल है। वहीं, जनता ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए इसे लोकशांति के लिए एक सराहनीय कदम बताया।
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों को अय्याशी का अड्डा बनाने वालों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।