देहरादून।पटेलनगर स्थित श्री हरि कृष्ण साहब गुरुद्वारे में सिख धर्म के प्रथम गुरु, श्री गुरुनानक देव जी की 555वीं जयंती श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और गुरुनानक देव जी के उपदेशों का अनुसरण करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “गुरुनानक देव जी ने समाज में समानता, भाईचारे और अंधविश्वास को त्यागने का संदेश देकर नई चेतना का संचार किया। उनका जीवन और उपदेश आज भी प्रासंगिक हैं।”
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार हरिमोहन सिंह और सचिव सरदार जगजीत सिंह ने श्री धस्माना को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर गुरुद्वारे में रागी जत्थों ने शब्द कीर्तन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद प्रदान किया। लुधियाना से आए प्रसिद्ध रागी भाई प्रभजिंदर सिंह ने गुरुनानक देव जी के उपदेशों को शब्द गायन के माध्यम से प्रस्तुत कर संगत को भाव-विभोर किया।
कार्यक्रम के अंत में गुरु का अटूट लंगर आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रेमपूर्वक लंगर प्रसाद ग्रहण किया।
इस आयोजन ने धार्मिक और सामाजिक एकता का संदेश देते हुए गुरुनानक देव जी की शिक्षाओं को आत्मसात करने की प्रेरणा दी।