नैनीताल में बस यात्रियों की दुश्वारियां: सरकारी बस में जद्दोजहद, प्राइवेट बसों में मनमानी

Spread the love

रिपोर्ट। ललित जोशी / हर्षित जोशी

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में पीक सीजन और छुट्टियों के दौरान यात्रियों को बसों में सफर करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में सीट पाने के लिए यात्रियों को काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। हाल ही में मारचुला मार्ग पर ओवरलोड बस हादसे के बाद परिवहन विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है, जिसके चलते चालक-परिचालक अब बसों में ज्यादा सवारियां नहीं ले रहे हैं।

इसके विपरीत, प्राइवेट बसों में टिकट व्यवस्था पूरी तरह लापता है। यात्री बिना टिकट सफर करने को मजबूर हैं, और ओवरलोडिंग पर भी कोई रोक नहीं है। प्रशासन और परिवहन विभाग की इस अनदेखी के चलते यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

हल्द्वानी से प्राइवेट बसों में सफर करने वाले यात्रियों का कहना है कि टिकट न दिए जाने पर पूछने पर परिचालक इसे पुरानी प्रथा बता देते हैं। स्थानीय प्रशासन और परिवहन विभाग की उदासीनता से यह समस्या लगातार बढ़ रही है। अब देखना यह है कि कब तक शासन-प्रशासन इस दिशा में ठोस कदम उठाता है और यात्री सुविधाओं में सुधार होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजपा में कलह, कांग्रेस पर अनर्गल आरोप: गरिमा मेहरा दसौनी

Spread the love देहरादून। केदारनाथ विधानसभा में उपचुनाव अपने अंतिम चरण में है, और इसी के साथ सत्ता रूढ़ भाजपा के नेताओं की बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के बयानों की कड़ी निंदा की […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279