देहरादून।केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के दौरान चोपता बाजार में भाजपा कार्यसमिति की गाड़ी में शराब पकड़े जाने की घटना पर कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भाजपा की सफाई को “हास्यास्पद” बताते हुए कहा कि यह “उल्टा चोर कोतवाल को डांटे” वाली स्थिति को दर्शाता है।
दसौनी ने आरोप लगाया कि राज्य में सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है और निर्वाचन आयोग को लगातार शिकायतें देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पकड़ी गई गाड़ी पर “भाजपा कार्यसमिति” लिखा होने के सबूत जनता के सामने सोशल मीडिया पर लाइव दिखाए।
दसौनी ने भाजपा पर पुलिस प्रशासन और जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा अपने चुनाव प्रचार में शराब और धन का उपयोग कर रही है। उन्होंने निर्वाचन आयोग से मांग की कि निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों पर रोक लगाई जाए और भाजपा नेताओं की गाड़ियों की नियमित जांच हो।
कांग्रेस ने भाजपा पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया है और इसे लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताया।