पौड़ी ।पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के एक बड़े मामले में राजस्थान से फरार ईनामी अपराधी मांगीलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए ठोस रणनीति बनाई, जिसके अंतर्गत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
कोटद्वार निवासी वादिनी प्रियंका रावत ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति ने टेलीग्राम और व्हाट्सएप के माध्यम से पैसा इन्वेस्ट कर कम समय में दोगुना करने का झांसा देकर उनसे 8.87 लाख रुपये की ठगी की। इस पर कोतवाली कोटद्वार में मामला पंजीकृत किया गया और जांच शुरू हुई।
जांच के दौरान पता चला कि यह ठगी राजस्थान निवासी मांगीलाल ने की थी। अभियुक्त शातिर अपराधी था और लगातार अपने ठिकाने और मोबाइल नंबर बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस पर 5,000 रुपये का इनाम घोषित किया और विशेष पुलिस टीम गठित कर गिरफ्तारी के आदेश दिए।
पुलिस टीम ने अथक प्रयास और ठोस सुरागों के आधार पर मांगीलाल को जोधपुर, राजस्थान से गिरफ्तार किया। जांच में यह भी पता चला कि अभियुक्त के बैंक खातों में पिछले एक माह में 4 करोड़ रुपये से अधिक की साइबर धोखाधड़ी से संबंधित लेन-देन हुई थी।
पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया। पौड़ी पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी ऑनलाइन धोखाधड़ी के झांसे में न आएं और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।