उधमसिंहनगर ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में गदरपुर पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अवैध तमंचे, देशी बंदूकें, कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए।
गोपनीय सूचना के आधार पर गदरपुर पुलिस ने ग्राम कुलवंत नगर, नहाल बैराज के पास एक खेत में छापेमारी की। यहां खजूर के पेड़ के नीचे अवैध हथियार बनाते हुए अभियुक्त दर्शन सिंह को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 4 तमंचे (315 बोर), 3 तमंचे (12 बोर), 1 देशी बंदूक (12 बोर), 1 पोनी देशी बंदूक (12 बोर), 6 जिंदा कारतूस (315 बोर), 2 जिंदा कारतूस (12 बोर), और बड़ी मात्रा में असलाह बनाने के उपकरण बरामद किए गए।
अभियुक्त दर्शन सिंह, निवासी गुलाब का मझरा, थाना केलाखेड़ा, उधमसिंहनगर, शातिर अपराधी है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह पहले भी कई बार अवैध असलाह बनाने और बेचने के मामलों में जेल जा चुका है। उसने यह भी खुलासा किया कि वह इन हथियारों को 7,000 रुपये प्रति तमंचा के हिसाब से रामपुर, रुद्रपुर, किच्छा, हल्द्वानी, बाजपुर और कालाढूंगी में सप्लाई करता था।
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ थाना गदरपुर में धारा 3/5/25/27 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी खंगाला गया, जिसमें शस्त्र अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट, और एनडीपीएस एक्ट के तहत 13 से अधिक मामले दर्ज पाए गए।
एसएसपी उधमसिंहनगर ने इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को 2,500 रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।
उधमसिंहनगर पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई की जा सके।