टिहरी पुलिस ने अपनी त्वरित कार्रवाई के तहत गुमशुदा नाबालिग किशोरी को 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद किया। मामला 18 नवंबर 2024 का है, जब ओखला पट्टी रैका निवासी एक महिला ने थाना लमगांव में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी 17 वर्षीय बेटी रेखा (काल्पनिक नाम) 17 नवंबर को घर से बिना बताए कहीं चली गई। इस पर FIR संख्या 36/2024 धारा 140(3) BNS के तहत मामला पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी टिहरी के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष लमगांव शांति प्रसाद चमोली के मार्गदर्शन में पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज का निरीक्षण और मुखबिर की सूचना के आधार पर 19 नवंबर 2024 को हरिद्वार के मातृकुंज भूपतवाला क्षेत्र से किशोरी को अभियुक्त सुनील चौहान के कब्जे से सकुशल बरामद किया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सुनील चौहान (38 वर्ष) के रूप में हुई। वह ग्राम सेम, पट्टी रैका, जिला टिहरी गढ़वाल का निवासी है और वर्तमान में अजबपुर कला, देहरादून में रह रहा था। अभियुक्त को मेडिकल परीक्षण के बाद न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष शांति प्रसाद चमोली, अपर उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर, महिला कांस्टेबल सरोजनी, और कांस्टेबल नजाकत (CIU) शामिल थे।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने टिहरी पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई को सराहनीय बताते हुए कहा कि यह कदम जनहित और कानून व्यवस्था को बनाए रखने में मील का पत्थर साबित होगा।