देहरादून।ऋषिपर्णा सभागार, कलक्ट्रेट देहरादून में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में और उत्तराखण्ड गो सेवा आयोग के अध्यक्ष पं० राजेन्द्र अण्ण्वाल की मुख्य आतिथ्य में पशु कुरता निवारण समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में शीतकाल में निराश्रित और धुमन्तु पशुओं को शीत से बचाने के उपायों पर चर्चा की गई, साथ ही नए शरणालयों की स्थापना को लेकर नगर निगम, नगर पालिकाओं और जिला पंचायत को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सड़कों पर विचरण कर रहे गोवंश को सुरक्षा प्रदान करने के लिए उनके गले में रेडियम बैल्ट का उपयोग किया जाएगा ताकि रात के समय सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं से गोवंश की रक्षा हो सके। इसके अतिरिक्त, गोसदनों में पंचगव्य उत्पादों के निर्माण को बढ़ावा देने और गोवंश के पंजीकरण, ईयर टैगिंग की प्रक्रिया को अनिवार्य किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम्य गोसेवक योजना के तहत बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार प्रदान करने की बात भी की, जिससे गोसदनों में गोवंश की अधिकता को कम किया जा सके। बैठक में कई अन्य अधिकारियों और संस्थाओं ने भी भाग लिया और पशु कल्याण हेतु आवश्यक निर्देश जारी किए गए।
बैठक में प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून के प्रतिनिधि के रूप में रीना राठौर, सर्किल ऑफिसर, डा० पूजा पाण्डेय, डा० सुनिल कुमार गुप्ता, डा० मजीत सिंह, काजल चौहान, पशुपालन विभाग, मनीष सिंह, रमेश सिंह, खाद्य एवं सुरक्षा विभाग, गणेश भट्ट, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, डा० रविन्द्र बड़ोनी, रमेश सिंह रावत, सचिन सिंह रावत, श्री उत्तम सिंह नेगी. आभाष सिंह, बी०पी० भट्ट, नगर निगम/नगर निकाय जनपद देहरादून, नरेन्द्र कुमार कनटेनमेन्ट बोर्ड गढ़ी केन्ट, अनिल सिंह रावत, वन विभाग, पूजा बहुखण्डी गैर सरकारी उपाध्यक्ष, एस०पी०सी०ए०, रूबीना नितिन अय्यर, कुनाल ग्रोवर, अमित कुमार गैर सरकारी सदस्य एस०पी०सी०ए०, सविता देवी, श्री प्रवीन शर्मा, जयवीर सिंह चौहान, अश्वनी पाण्डेय, विशान्त चौहान, आशु अरोड़ा, रिमझिम कामबोज, मुकुल कुमार गोशाला संचालको द्वारा प्रतिभाग किया गया।