सितारगंज ।आयोजित तहसील दिवस के दौरान जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें और सभी पंजीकृत समस्याओं को निर्धारित समय सीमा में हल करें।
उन्होंने अधिकारियों को यह भी कहा कि वे शालीनता से जन समस्याओं को सुनें और उनका समाधान करें। इसके साथ ही, तहसील दिवस में पंजीकृत समस्याओं और उनके समाधान को मुख्यमंत्री जन समर्पण पोर्टल पर अपलोड करने का भी निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि अगर किसी कार्य के लिए धनराशि की आवश्यकता हो तो उपजिलाधिकारी के माध्यम से इसे संज्ञान में लाया जाए। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारियों को भी अपने क्षेत्रों में भ्रमण करने और जनता की समस्याओं को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाकर निस्तारण कराने की सलाह दी।
तहसील दिवस के दौरान कुल 22 शिकायतें पंजीकृत हुईं, जिनमें बिजली, सड़क निर्माण, जल निकासी, राशन कार्ड, अतिक्रमण, नाली निर्माण और पेयजल जैसी समस्याएं शामिल थीं। इनमें से 14 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। सुभाष सागर ने बीपीएल राशन कार्ड बनवाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को सर्वे करने और पात्रों का कार्ड बनाने के निर्देश दिए। अनिरुद्ध राय ने ग्राम तिलियापुर में कटना नदी के कटाव से बचाव के लिए 200 मीटर पीचिंग कार्य करवाने की अपील की, जिसे जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण करके प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया।
गुमानी राम ने शिकायत की कि उनके पड़ोस में मकान निर्माण के दौरान सीवर पाइप डालने से सड़क पर गंदा पानी आ रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सिडकुल रोड के निवासियों ने जल संस्थान से गंदा पानी आने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने जल संस्थान और नगर पंचायत को संयुक्त निरीक्षण और समस्या के समाधान के निर्देश दिए। ग्राम भौरी खेड़ा निवासी मंजीत कौर ने परिवार रजिस्टर की नकल की मांग की, जिसे जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी से उपलब्ध कराने को कहा।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि तहसील दिवस में जो समस्याएं मौके पर हल नहीं हो पाईं, उन्हें संबंधित विभागों के पास भेजा जा रहा है और अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से उनका समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं।
सितारगंज तहसील दिवस में उपस्थित अधिकारी
सितारगंज में आयोजित तहसील दिवस के दौरान जिलाध्यक्ष भाजपा कमल जिंदल, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, सीओ बीएस चौहान, उपजिलाधिकारी रविंद्र जुवाठा, पीडी हिमांशु जोशी, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, जीएम डीआईसी विपिन कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश आर्या, जिला शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा, अधिशासी अभियंता सिंचाई ए एस नेगी, लघु सिंचाई अधिकारी सुशील कुमार, विद्युत अधिकारी केके पंत, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, और डीपीओ मुकुल चौधरी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।