देहरादून।उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से बुधवार को हेमकुंट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने राजभवन में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने 26 दिसंबर को राजभवन में आयोजित होने वाले तीसरे वीर बाल दिवस कार्यक्रम के संबंध में चर्चा की।
राजभवन में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम के दौरान वीर साहिबजादों के महान बलिदान को याद किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट और संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा साहिबजादों के बलिदान पर आधारित पुस्तकों का विमोचन किया जाएगा। इसके अलावा गुरबाणी पर आधारित एआई चैटबॉट की भी लॉन्चिंग होगी।
कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग शामिल होंगे जो वीर साहिबजादों की वीरता और त्याग को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सराहनीय पहल साहिबजादों के अतुलनीय बलिदान को स्मरण करने का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि वीर साहिबजादों का त्याग और वीरता भारतीय इतिहास में अद्वितीय है और यह भावी पीढ़ियों को राष्ट्र और धर्म के प्रति कर्तव्यपालन की प्रेरणा देता रहेगा।
राज्यपाल ने कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल इतिहास के गौरवशाली अध्याय को जीवंत रखते हैं, बल्कि युवाओं को उनके आदर्शों से प्रेरित करने का कार्य भी करते हैं।