टिहरी गढ़वाल। साइबर पुलिस टिहरी गढ़वाल ने अंतरराज्यीय गिरोह के साइबर ठग को गुजरात से गिरफ्तार किया है। मामला थाना मुनिकीरेती में वादी रविंद्र सिंह के साथ 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी से जुड़ा है। इस संबंध में धारा 318(4), 61 बीएनएस के तहत मुकदमा संख्या 113/2024 दर्ज किया गया था।
टिहरी गढ़वाल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देशानुसार साइबर अपराधों के मामलों के शीघ्र अनावरण के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मुकदमे की विवेचना जनपद के साइबर सेल को सौंपी गई थी।
जांच के दौरान एक्सिस बैंक का खाता सामने आया, जिसका खाता धारक गुजरात निवासी संजय भाई सवालिया था। इसके साथ ही एक संदिग्ध मोबाइल नंबर भी प्रकाश में आया, जिसकी लोकेशन गुजरात के दूधाला क्षेत्र में मिली।
दिनांक 13 दिसंबर 2024 को जनपद टिहरी की साइबर टीम को गुजरात के लिए रवाना किया गया। पुलिस टीम ने अभियुक्त संजय भाई सवालिया को उसके घर पर दबिश देकर सुबह 11:15 बजे गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्त संजय सवालिया ने सहयोग नहीं किया, जिसके बाद टीम उसे पालीताना ग्रामीण थाना लेकर गई। वहां पूछताछ में एक अन्य अभियुक्त कार्तिक का नाम भी सामने आया। संजय सवालिया ने स्वीकार किया कि उसने एक्सिस बैंक का एटीएम, चेक बुक, नेट बैंकिंग यूजरनेम और पासवर्ड कार्तिक को दिया था।
अभियुक्त संजय सवालिया को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर टिहरी गढ़वाल लाया जा रहा है।