टिहरी । कोटी कॉलोनी में गुरुवार को एक्रो वर्ल्ड कप और एसआईवी पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक किशोर उपाध्याय ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने टेक ऑफ प्वाइंट कुठ्ठा से हिमाचल प्रदेश के पैराग्लाइडर पवन के साथ पैराग्लाइडिंग का आनंद लिया।
यह प्रतियोगिता उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद और जिला प्रशासन टिहरी के संयुक्त प्रयास से तथा पैराग्लाइडिंग मंत्रा के तकनीकी सहयोग से आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता 22 दिसंबर 2024 तक चलेगी। टेक ऑफ प्वाइंट प्रतापनगर और कुठ्ठा है, जबकि लैंडिंग प्वाइंट कोटी कॉलोनी रखा गया है।
अपने संबोधन में विधायक किशोर उपाध्याय ने केंद्र और राज्य सरकार को इस आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि टिहरी बांध के जल क्रीड़ा केंद्र और हवाई साहसिक खेलों के लिए यह क्षेत्र विश्व स्तरीय गंतव्य बन सकता है। इस प्रकार के आयोजनों से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी एस.एस. राणा ने बताया कि प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों, जैसे हिमाचल प्रदेश, नॉर्थ ईस्ट, महाराष्ट्र, और उत्तराखंड से 75 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इसके अलावा, तुर्की, फ्रांस, ईरान, रूस, स्पेन, और स्विट्जरलैंड सहित विभिन्न देशों के 25 पायलट भी हिस्सा ले रहे हैं।
पर्यटन विभाग ने टिहरी को एरो स्पोर्ट्स का हब बनाने के लिए पिछले वर्ष से युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया है। अब तक 210 युवाओं ने यह प्रशिक्षण पूरा कर लिया है। इस बार, कई स्थानीय युवा भी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। इसके अतिरिक्त, 25 अनुभवी टैंडम पायलट पर्यटकों को कुठ्ठा से कोटी कॉलोनी तक निःशुल्क टैंडम राइड का अनुभव कराएंगे।
यह आयोजन टिहरी के साहसिक खेलों और पर्यटन के प्रचार-प्रसार के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
कार्यक्रम में सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, अधिशासी निदेशक टीएचडीसी एल.पी. जोशी, पर्यटन विभाग के अपर मुख्य कार्याधिकारी अश्विनी पुण्डीर, और साहसिक खेल अधिकारी के.एस. नेगी सहित कई अन्य अधिकारी और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।