हरिद्वार। पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अपने अभियान को तेज करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के बेहतरीन नेतृत्व में पुलिस ने लगातार नशा तस्करों की योजनाओं को ध्वस्त किया है।
18 दिसंबर 2024 को एएसपी/सीओ सदर जितेन्द्र मेहरा के निर्देशन में रानीपुर पुलिस, एएनटीएफ और सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। मुखबिर की सूचना पर टीम ने नहर पटरी भाईचारा ढाबे के पीछे जमालपुर जाने वाले कच्चे रास्ते से दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 274.5 ग्राम स्मैक (बाजार कीमत लगभग 55 लाख रुपये) बरामद की गई।
मुख्य आरोपी मुरसलीन ने पुलिस को बताया कि वह पहले वेल्डिंग का काम करता था। पैसों की लालच में उसने करीब 2-3 महीने पहले स्मैक बेचने का काम शुरू किया। इस दौरान उसकी बरेली निवासी एक व्यक्ति से जान-पहचान हुई, जो उसे स्मैक की सप्लाई देता था। मुरसलीन ने इस काम में अपने दो साथियों, इमरान और मेहरबान, को भी शामिल कर लिया। तीनों मोटरसाइकिल के जरिए स्मैक की तस्करी कर मुनाफा कमाने की योजना बना रहे थे।
हरिद्वार पुलिस, एएनटीएफ और सीआईयू की संयुक्त टीम ने मिलकर यह कार्रवाई की। टीम ने संदिग्धों को पकड़कर उनके पास से स्मैक और दो मोटरसाइकिल जब्त की।
पकड़े गए तीनों आरोपियों और उनके सहयोगी स्मैक पैडलर के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में मु.अ.सं. 515/24 धारा 8/21/27/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा, “हमारी टीमें नशा तस्करी के खिलाफ लगातार काम कर रही हैं। हर नशा तस्कर को एक-एक कर जेल भेजा जाएगा।