देहरादून।उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने गौतम अडानी पर अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला है। दसौनी ने सवाल उठाते हुए कहा कि आरोप अडानी पर लग रहे हैं, लेकिन दर्द भाजपा के नेताओं को हो रहा है।
गरिमा दसौनी ने कहा कि गौतम अडानी और उनके सहयोगियों के कारण देश की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गहरी ठेस पहुंची है। उन्होंने आरोप लगाया कि अडानी का विभिन्न क्षेत्रों जैसे कृषि, खाद्यान्न, सीमेंट, ऊर्जा, बंदरगाह, और हवाई अड्डों पर एकाधिकार है।
दसौनी ने बताया कि अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी पर ठेका प्राप्त करने के लिए 2200 करोड़ की रिश्वत देने और जालसाजी के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि हैरत की बात यह है कि इन आरोपों पर सफाई भाजपा प्रवक्ता दे रहे हैं, जबकि जांच से भाजपा के नेताओं तक आंच पहुंचने की आशंका है।
दसौनी ने सवाल उठाया कि 2014 से पहले गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की सूची में 609वें स्थान पर थे, लेकिन भाजपा के संरक्षण में वह आज विश्व के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति कैसे बन गए?
दसौनी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की नीतियां पूंजीपतियों के लाभ को केंद्र में रखकर बनाई जा रही हैं, जिससे गरीब और गरीब हो रहा है और अमीर और अमीर।
दसौनी ने बताया कि कांग्रेस ने राजभवन का घेराव करते हुए अडानी पर लगे आरोपों की जांच की मांग की। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अडानी के बचाव में भाजपा प्रवक्ता जिस तरह से बयान दे रहे हैं, वह अडानी और भाजपा के बीच संबंधों पर सवाल खड़े करता है।
दसौनी ने भाजपा से सवाल किया कि गौतम अडानी को बचाने के लिए वे किस हद तक जा सकते हैं और उनके बीच ऐसा क्या रिश्ता है, जो भाजपा प्रवक्ताओं को अडानी का बचाव करने पर मजबूर कर रहा है।