रुद्रप्रयाग। पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने कोतवाली रुद्रप्रयाग का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण का शुभारंभ थाने में सलामी गार्द का मान प्रणाम स्वीकार करके किया गया। इसके पश्चात उन्होंने थाना परिसर का भ्रमण किया और कार्यालय, बैरक, आवासीय एवं अनावासीय भवनों की साफ-सफाई व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया।
थाने में नियुक्त सभी कार्मिकों से शस्त्राभ्यास कराया गया और उन्हें शस्त्र खोलने एवं जोड़ने की ड्रिल कराई गई। उन्होंने शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई और अभ्यास सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, थाने को आवंटित सरकारी संपत्ति एवं आपदा उपकरणों का निरीक्षण किया और इनके संचालन की जानकारी ली। पुलिस उपाधीक्षक ने विशेष रूप से निर्देशित किया कि एसडीआरएफ के माध्यम से सभी कार्मिकों को समय-समय पर आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जाए, ताकि सभी को उपकरणों का व्यवहारिक ज्ञान हो।
मालखाना का निरीक्षण करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि जिन मामलों का निस्तारण हो चुका है, उनके मालों का शीघ्र निस्तारण किया जाए। थाने के सीसीटीएनएस कार्यालय और रजिस्टरों की बारीकी से जांच की गई। जीडी को शत-प्रतिशत ऑनलाइन दर्ज करने और विभिन्न ऑनलाइन पोर्टलों को नियमित रूप से चेक कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उपस्थित उपनिरीक्षकों के साथ अपराध गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें लंबित विवेचनाओं को गुणवत्तापूर्वक निस्तारित करने पर जोर दिया गया। प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने, मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अधिक कार्रवाई करने, और प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। हल्का और बीट अधिकारियों को सक्रिय रहने, अधिक से अधिक सत्यापन करने, और बीट क्षेत्र में लोगों से संपर्क बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया।
पीएचक्यू से प्राप्त निर्देशों के तहत सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियानों को प्रभावी बनाने के लिए निर्देश दिए गए। नशे में वाहन चलाने, ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग आदि पर विशेष ध्यान देते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। यातायात संचालन को सुगम बनाने के लिए सही कार्ययोजना बनाने पर भी जोर दिया गया।
थाने पर नियुक्त सभी कार्मिकों का सम्मेलन लिया गया और उनकी समस्याओं को जाना गया। किसी भी कार्मिक द्वारा कोई समस्या नहीं बताई गई। सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी, लगन और निष्ठा से करने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग श्री मनोज नेगी, चौकी प्रभारी घोलतीर श्री जयवीर रावत, चौकी प्रभारी जखोली श्री विनोद कुमार, चौकी प्रभारी जवाड़ी श्री यशपाल सिंह, अपर उपनिरीक्षक श्री शशिधर प्रसाद थपलियाल, अपर उपनिरीक्षक श्री देवेन्द्र सिंह सहित कोतवाली रुद्रप्रयाग का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।